श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम्

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम्

मिलेगा संतान प्राप्ति का आशीर्वाद


श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम् (Shri Vighnanivarak Siddhivinayak Stotram)

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम् भगवान गणेश को समर्पित स्त्रोत है। भगवान शिव के सुपुत्र गणेश जी सभी विघ्नो को हरने वाले देवता हैं। गणेश जी की भक्ति करने से सभी कष्ट क्षण भर में दूर हो जाते हैं। सिद्धिविनायक अर्थात सिद्धि देने वाले भगवान। गणेश जी सभी सिद्धियों के दाता भी है। इसलिए उन्हें सिद्धिविनायक के नाम से भी जाना जाता है।

##श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र का महत्व (Importance of Shri Vighnanivarak Siddhivinayak Stotra)

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र संस्कृत में है। इस स्त्रोत में भगवान गणेश की स्तुति की गयी है। श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम् का पाठ करना जातक के लिए बहुत फलदायी होता है। जो भी व्यक्ति इस स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से करता है तो उसके मार्ग में आने वाली सभी मुसीबतें दूर हो जाती हैं। भगवान गणेश धनहीन व्यक्ति को धन प्रदान करते हैं। जो व्यक्ति अपने भाग्य से परेशान है उन्हें वह सुख प्रदान करते हैं।

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र पढ़ने के फायदे (Benefits of reading Shri Vighnanivarak Siddhivinayak Stotra)

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्रम् का पाठ करने से भगवान गणेश सभी परेशानियाँ हर लेते हैं। जो व्यक्ति इस स्त्रोत का नित्य पाठ करता है गणेश जी उसे सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। जो अज्ञानी है उन्हें गणेश जी उत्तम ज्ञान प्रदान करते है। साथ ही यदि कोई दंपति संतान हीन है वह उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र का पाठ जो भी व्यक्ति करता है उसे किसी प्रकार का कोई भय नहीं रहता। साथ ही भूत बाधा भी उसे छू नहीं सकती। भगवान गणेश सभी बुरी शक्तियों से अपने भक्त की रक्षा करते हैं। जो जातक इस स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करता है। गणेश जी उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र का हिंदी अर्थ (Hindi meaning of Shri Vighnanivarak Siddhivinayak Stotra)

विघ्नेश विघ्नचयखण्डननामधेय श्रीशंकरात्मज सुराधिपवन्द्यपाद । दुर्गामहाव्रतफलाखिलमंगलात्मन् विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥1॥

अर्थात - हे विघ्नेश! हे सिद्धिविनायक ! आपका नाम विघ्न-समूहका खण्डन करने वाला है। आप भगवान शंकर के सुपुत्र हैं। देवराज इन्द्र आपके चरणों की वन्दना करते हैं । आप पार्वती जी के महान् व्रत के उत्तम फल एवं निखिल मङ्गलरुप है। आप मेरे विघ्न का निवारण करें।

सत्पद्मरागमणिवर्णशरीरकान्ति: श्रीसिद्धिबुद्धिपरिचर्चितकुंकुमश्री: । दक्षस्तने वलयितातिमनोज्ञशुण्डो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥2॥

अर्थात - सिद्धिविनायक! आपके श्री विग्रह की कान्ति उत्तम पद्मरागमणि के समान अरुण वर्ण की है। श्री सिद्धि और बुद्धि देवियों ने अनुलेपन करके आपके श्री अङ्कों में कुङ्कुम की शोभा का विस्तार किया है। आपके दाहिने स्तन पर वलयाकार मुडा हुआ शुण्ड-दण्ड अत्यन्त मनोहर जान पड़ता है। आप मेरे हर विघ्न हर लीजिये।

पाशांकुशाब्जपरशूंश्च दधच्चतुर्भि- र्दोर्भिश्च शोणकुसुमस्त्रगुमांगजात: । सिन्दूरशोभितललाटविधुप्रकाशो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥3॥

अर्थात - आप आपके चार हाथों में क्रमशः पाश, अङ्कुश, कमल और परशु धारण करते हैं, आप लाल फूलों की माला से अलंकृत हैं और उमा के अङ्ग से उत्पन्न हुए है तथा आपके सिन्दूर शोभित ललाट में चन्द्रमा का प्रकाश फैल रहा है, आप मेरे विघ्नों का अपहरण कीजिये। सिद्धिविनायक!

कार्येषु विघ्नचयभीतविरंचिमुख्यै: सम्पूजित: सुरवरैरपि मोदकाद्यै: । सर्वेषु च प्रथममेव सुरेषु पूज्यो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥4॥

अर्थात - सभी कार्यों मे विघ्न समूह के आ पड़ने की आशङ्का से भयभीत हुए ब्रह्मा आदि श्रेष्ठ देवताओं ने भी आपकी मोदक आदि मिष्टान्नों से भलीभॉंति पूजा की है। आप समस्त देवताओं में सबसे पहले पूजनीय हैं। आप मेरे विघ्न समूह का निवारण कीजिये। सिद्धिविनायक!

शीघ्रांचनस्खलनतुंगरवोर्ध्वकण्ठ- स्थूलेन्दुरुद्रगणहासितदेवसंघ: । शूर्पश्रुतिश्च पृथुवर्तुलतुंगतुन्दो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥5॥

अर्थात - आप जल्दी जल्दी चलने, लडखडाने, उच्चस्वर से शब्द करने, ऊर्ध्वकण्ठ, स्थूल शरीर होने से चन्द्र, रुद्रगण आदि समस्त देवता समुदाय को हँसाते रहते हैं। आपके कान सूप के समान जान पड़ते हैं, आप मोटा गोलाकार और ऊँचा तुन्द धारण करते हैं। आप मेरे विघ्नों का हरण कीजिये।

यज्ञोपवीतपदलम्भितनागराजो मासादिपुण्यददृशीकृतऋक्षराज: । भक्ताभयप्रद दयालय विघ्नराज विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥6॥

अर्थात - आपने नागराज को यज्ञोपवित का स्थान दे रखा है, आप बालचन्द्र को मस्तक पर धारण कर दर्शनार्थियों को पुण्य प्रदान करते हैं। भक्तों को अभय देने वाले दयाधाम विघ्नराज! सिद्धिविनायक ! आप मेरे विघ्नों को हर लीजिये।

सद्रत्नसारततिराजितसत्किरीट: कौसुम्भचारुवसनद्वय ऊर्जितश्री:। सर्वत्र मंगलकरस्मरणप्रतापो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥7॥

अर्थात - आपका सुन्दर किरीट उत्तम रत्नों के सार भागों की श्रेणियों से उद्दीप्त होता है। आप कुसुम्भी रंग के दो मनोहर वस्त्र धारण करते हैं, आपकी शोभा कान्ति बहुत बढी-चढी है और सर्वत्र आपके स्मरण का प्रताप सबका मंगल करने वाला है। सिद्धिविनायक! आप मेरे विघ्न हरण करें।

देवान्तकाद्यसुरभीतसुरार्तिहर्ता विज्ञानबोधनवरेण तमोsपहर्ता । आनन्दितत्रिभुवनेश कुमारबन्धो विघ्नं ममापहर सिद्धिविनायक त्वम् ॥8॥

अर्थात - सिद्धिविनायक! आप देवान्तक आदि असुरों से डरे हुए देवताओं की पीडा दूर करने वाले तथा विज्ञान बोध के वरदान से सबके अज्ञानान्धकार को हर लेने वाले हैं।

॥इति श्रीमुद्गलपुराणे विघ्ननिवारकं श्रीसिद्धिविनायकस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

Sri Mandir has brought religious services to the masses in India by connecting devotees, pundits, and temples. Partnering with over 50 renowned temples, we provide exclusive pujas and offerings services performed by expert pandits and share videos of the completed puja rituals.

Play StoreApp Store

Follow us on

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.