Krishna Aarti | श्रीकृष्ण आरती | Shri Krishna Ji Ki Aarti, Lyrics in Hindi

श्रीकृष्ण जी की आरती

श्रीकृष्ण आरती का नियमित पाठ भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त करने, मन की शांति और जीवन में समृद्धि की ओर ले जाता है।


श्री कृष्ण आरती | Krishna Ji Ki Aarti

हर भक्त के प्यारे श्री कृष्ण को कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से जाना जाता है। कहते हैं जो भी एक बार प्रभु को याद कर लेता है प्रभु कभी भी उसका साथ नहीं छोड़ते हैं। यहां पर श्री कृष्ण की मंगलमय आरती प्रस्तुत की जा रही है।

प्रतिदिन श्री कृष्ण भगवान की आरती करने पर सांसारिक और आध्यात्मिक दोनों जीवन में सुख शांति समृद्धि का वास होता है और घर परिवार में लक्ष्मी की स्थापना भी हो जाती है।

श्री कृष्ण आरती | Krishna Aarti

ओम जय श्री कृष्ण हरे,
प्रभु जय श्री कृष्ण हरे।
भक्तन के दुख सारे
पल में दूर करे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

ओम जय श्री कृष्ण हरे,
प्रभु जय श्री कृष्ण हरे।
भक्तन के दुख सारे,
पल में दूर करे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

परमानंद मुरारी, मोहन गिरधारी,
प्रभु मोहन गिरधारी।
जय रास बिहारी,
जय जय गिरधारी।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

कर कंचन कटि कंचन, श्रुति कुंडल माला
प्रभु श्रुति कुंडल माला।
मोर मुकुट पीताम्बर,
सोहे बनमाला.जय जय।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

दीन सुदामा तारे दरिद्रों के दुख टारे,
प्रभु दरिद्रों के दुख टारे।
जग के फंद छुड़ाए,
भव सागर तारे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

हिरण्यकश्यप संहारे नरहरि रूप धरे,
प्रभु नरहरि रूप धरे।
पाहन से प्रभु प्रगटे,
यम के बीच परे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

केसी कंस विदारे नल कुबर तारे,
प्रभु नल कुबर तारे।
दामोदर छवि सुंदर,
भगतन के प्यारे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

काली नाग नथैया नटवर छवि सोहे,
प्रभु नटवर छवि सोहे।
फन फन नाचा करते,
नागन मन मोहे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

राजा उग्रसेन पाये माता शोक हरे,
प्रभु माता शोक हरे।
द्रुपद सुता पत राखी,\ करुणा लाज भरे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

ओम जय श्री कृष्ण हरे,
प्रभु जय श्री कृष्ण हरे।
भक्तन के दुख सारे,
पल में दूर करे।।
।। ओम जय श्री कृष्ण हरे ।।

श्रीमंदिर साहित्य पर पाएं प्रत्येक देवी देवताओं की प्रसिद्ध आरती।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

अभी डाउनलॉड करें श्री मंदिर एप

करें ईश्वर की भक्ति कहीं भी, कभी भी।

Play StoreApp Store
srimandir devotees