शिवरात्रि आरती
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

शिवरात्रि आरती

शिवरात्रि आरती का गान जीवन के कठिन समय में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने और मानसिक शांति, सुख, और समृद्धि प्राप्त करने का माध्यम है।

शिवरात्रि आरती के बारे में

शिवरात्रि का अर्थ होता है, वह रात्रि जो आनंद प्रदायिनी है और जिसका शिव के साथ विशेष संबंध है। मान्यता है कि जहां- जहां भी शिवलिंग स्थापित है, उस स्थान पर भगवान शिव का स्वयं आगमन होता है। मान्यता है कि जो भी जातक महाशिवरात्रि को उत्साह के साथ मनाते हैं उन्हें नरक से मुक्ति मिलती है और आत्मा की शुद्धि होती है। इसलिए शिव की पूजा के साथ आरती और आराधना करने की परंपरा है।

शिवरात्रि की आरती

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।।

आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,

हो उतारो शंकर जी।।

तुम नयन नयन में हो, मन धाम तेरा,

हे नीलकंठ है कंठ, कंठ में नाम तेरा,

हो देवों के देव, जगत में प्यारे शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।।

आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,

हो उतारो शंकर जी।।

तुम राज महल में, तुम्ही भिखारी के घर में,

धरती पर तेरे चरण, मुकुट है अम्बर में,

संसार तुम्हारा एक हमारे शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।।

आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,

हो उतारो शंकर जी।।

तुम दुनिया बसाकर, भस्म रमाने वाले हो,

पापी के भी रखवाले, भोले भाले हो,

दुनियां में भी दो दिन तो गुजारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।।

आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,

हो उतारो शंकर जी।।

क्या भेट चढ़ाये, तन मैला घर सुना है,

ले लो आंसू के गंगाजल का नमूना है,

आ करके नयन में चरण पखारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,

हो पधारो शंकर जी।।

आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,

हो उतारो शंकर जी।।

श्रीमंदिर साहित्य में पाए मनोरम और भक्तिमय आरती का संग्रह।

divider
Published by Sri Mandir·February 18, 2025

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.