Vaishno Aarti | वैष्णो माता की आरती | Aarti Vaishno Mata Ji Ki, Lyrics in Hindi

वैष्णो माता की आरती

यह आरती जीवन में शक्ति, साहस और भक्ति को प्रबल करती है, जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में शुभता का आगमन होता है।


वैष्णो आरती | Vaishno Mata Aarti

सनातन धर्म में माँ वैष्णो देवी को प्रमुख देवियों में माना जाता हैं। वहीं माँ वैष्णों देवी के भक्त विश्वभर में हैं और सभी माँ से बेहद प्रेम करते हैं। जो भी भक्त माँ वैष्णों देवी की रो आरती करता है या फिर पढ़ता है, वह इस संसार में सभी तरह के सुख व संपत्ति को प्राप्त करता है। साथ ही उस पर माँ की विशेष कृपा भी बनी रहती है। तो आइए पढ़ते हैं वैष्णो माता की आरती हिंदी (Vaishno Mata Aarti In Hindi) में।

वैष्णो जी की आरती | Aarti Vaishno Mata Ji Ki

जय वैष्णवी माता, मैया जय वैष्णवी माता । हाथ जोड़ तेरे आगे, आरती मैं गाता ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥ शीश पे छत्र विराजे, मूरतिया प्यारी । गंगा बहती चरनन, ज्योति जगे न्यारी ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

ब्रह्मा वेद पढ़े नित द्वारे, शंकर ध्यान धरे । सेवक चंवर डुलावत, नारद नृत्य करे ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

सुन्दर गुफा तुम्हारी, मन को अति भावे । बार-बार देखन को, ऐ माँ मन चावे ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

भवन पे झण्डे झूलें, घंटा ध्वनि बाजे । ऊँचा पर्वत तेरा, माता प्रिय लागे ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

पान सुपारी ध्वजा नारियल, भेंट पुष्प मेवा । दास खड़े चरणों में, दर्शन दो देवा ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

जो जन निश्चय करके, द्वार तेरे आवे । उसकी इच्छा पूरण, माता हो जावे ॥ ॥ जय वैष्णवी माता..॥

इतनी स्तुति निश-दिन, जो नर भी गावे । कहते सेवक ध्यानू, सुख सम्पत्ति पावे ॥

जय वैष्णवी माता, मैया जय वैष्णवी माता । हाथ जोड़ तेरे आगे, आरती मैं गाता ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

अभी डाउनलॉड करें श्री मंदिर एप

करें ईश्वर की भक्ति कहीं भी, कभी भी।

Play StoreApp Store
srimandir devotees