मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का आशीर्वाद पाएं, 'आते हैं हर साल नवरात्रे माता के' भजन पढ़ें।
ये भजन नवरात्रि पर्व की महिमा और माता रानी की आराधना का वर्णन करता है। इसमें भक्तों की भक्ति, श्रद्धा, और माता के प्रति अटूट विश्वास को प्रकट किया गया है। इसे गाने या सुनने से नवरात्रि के दौरान विशेष ऊर्जा और आस्था का अनुभव होता है। यह भजन मन की शांति, सकारात्मकता, और जीवन में सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। माता रानी की कृपा से कठिनाइयां दूर होती हैं।
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के ॥
चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते ॥
आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के ॥
पहले नवराते चैत री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
और नवमी के दिन में भक्तो,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।