"भगवान गणेश के आशीर्वाद से भक्ति में समाएं, 'गौरी के पुत्र गणेश' भजन पढ़ें!"
ये भजन भगवान गणेश की महिमा का वर्णन करता है। इसे सुनने और गाने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यह भजन भक्त को बुद्धि, समृद्धि और विघ्नों को दूर करने की प्रेरणा देता है। गणपति बप्पा की कृपा से जीवन में नई शुरुआत, सुख-शांति और सफलता प्राप्त होती है। यह भजन भक्तों में भक्ति और श्रद्धा को मज़बूत करता है।
गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
दोहा – सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख रहे गणेश,
पाँच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा विष्णु महेश ॥
गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे मूस की सवारी,
हे सर्व सिद्धि सर्वेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
मोदक प्रिय मुद मंगल दाता,
विद्या वारिधि बुद्धि विधाता,
हे गणपति पुत्र उमेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
शंकर सुवन भवानी के नंदन,
चरण कमल पे शत शत वंदन,
मेरे हृदय करो प्रवेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
गौरी के पुत्र गणेंश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
मेरे लाडले गणेश प्यारे, भजन में जब आप अपने प्रिय गणपति बप्पा का सुमिरन करते हैं, तो उनकी महिमा और कृपा का अनुभव होता है। इस भजन को सुनते हुए आपको गणेश जी का आशीर्वाद और स्नेह महसूस होगा, जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का संचार करेगा।