"माता रानी के आशीर्वाद से जीवन को संपूर्ण बनाएं, 'माता रानी के भवन में' भजन पढ़ें!"
देवी माता की पूजा और भक्ति के लिए गाया जाने वाला ये एक महत्वपूर्ण भजन है। इसको गाने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं और आंतरिक शांति मिलती है। यह भजन श्रद्धा को बढ़ाता है, डर और तनाव को दूर करता है, और मनुष्य के आत्मिक विकास में सहायक होता है। माता रानी की कृपा प्राप्त करने का यह एक सरल और प्रभावी तरीका है।
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
मैं जानू वैष्णव माता,
तेरे ऊँचे भवन की माया,
भैरव पर क्रोध में आके,
माँ तूने त्रिशूल उठाया ।
वो पर्बत जहां पे तूने,
शक्ति का रूप दिखाया,
भक्तो ने वहीँ पे मैया,
तेरे नाम का भवन बनाया ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
तेरे तेज ने ज्वाला मैया,
जब उजियारा फैलाया,
शाह अकबर नंगे पैरों,
तेरे दरबार में आया ।
तेरी जगमग ज्योत के आगे,
श्रद्धा से शीश झुकाया,
तेरे भवन की शोभा देखी,
सोने का क्षत्र चढ़ाया ॥
बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
हे चिंतपूर्णी माता,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
दिए भाईदास को दर्शन,
तू भक्तो की है प्यारी ।
जो करे माँ तेरा चिंतन,
तू चिंता हर दे सारी,
तेरे भवन से झोली भरके,
जाते हैं सभी पुजारी ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
॥ मन लेके आया...॥
॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥
माँ नैना देवी तूने,
यह नाम भगत से पाया,
नैना गुज्जर को तूने,
सपने में दरश दिखाया ।
आदेश पे तेरे उसने,
तेरा मंदिर बनवाया,
जीवन भर बैठ भवन में,
माँ तेरा ही गुण गया ॥
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया,
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।