वीर हनुमाना अति बलवाना
वीर हनुमाना अति बलवाना | Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics

वीर हनुमाना अति बलवाना

वीर हनुमाना अति बलवाना भजन के माध्यम से जानिए हनुमान जी की अपार शक्ति और साहस को, जो हर कठिनाई को पार करने की ऊर्जा देता है


वीर हनुमाना अति बलवाना भजन | Veer Hanumana Bhajan

वीर हनुमाना अति बलवाना" एक ऐसा भजन है जिसमें रामभक्त भगवान हनुमान के अद्भुत बल और वीरता की महिमा के बारे में बताया गया है। इस भजन में आप हनुमान जी की शक्ति, साहस और उनके अद्वितीय बल का गुणगान करते हैं, ये भजन खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो भगवान हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं और जीवन में हर मुश्किल को पार करना चाहते हैं।

जब आप इस भजन को गाते हैं, तो आपके मन में विश्वास और शक्ति का संचार होता है

यह भजन खासतौर पर आपको साहस और आत्मविश्वास देने के लिए है, ताकि आप हर चुनौती का डटकर सामना कर सकें।

वीर हनुमाना अति बलवाना लिरिक्स | Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

जो कोई आवे, अरज लगावे,

सबकी सुनियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

जो कोई आवे, अरज लगावे,

सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

बजरंग बाला फेरू थारी माला,

संकट हरियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

बजरंग बाला फेरू थारी माला,

संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,

जल्दी हरियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

ना कोई सांगी, हांत की तंगी,

जल्दी हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,

कृपा करियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,

कृपा करियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,

संकट हरियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,

संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,

प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
श्री राम भजन लिरिक्स
मन को भक्ति, विश्वास और शांति से भर देने वाले श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स में प्रभु राम की महिमा, भक्ति से भरे बोल और राम नाम की पावन ध्वनि पाएं।
thumbnail
गुरुदेव भजन लिरिक्स
मन को शांति, मार्गदर्शन और प्रकाश देने वाले गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स में गुरु महिमा, भक्ति से भरे बोल और आत्मिक उन्नति के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
राधा भजन लिरिक्स
मन को प्रेम और भक्ति से सराबोर करने वाले राधा रानी के भजन लिरिक्स पढ़ें। राधा भजन लिरिक्स में श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति से भरे मधुर बोल और राधा आराधना के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
गणेश भजन लिरिक्स
मन को शांति और शुभता से भर देने वाले गणेश जी के भजन लिरिक्स पढ़ें। गणेश भजन लिरिक्स में विघ्नहर्ता गणपति की महिमा, भक्ति से भरे बोल और मंगलमय गणेश आराधना के पावन शब्द पाएं।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 2nd फ्लोर, अर्बन वॉल्ट, नं. 29/1, 27वीं मेन रोड, सोमसुंदरपल्या, HSR पोस्ट, बैंगलोर, कर्नाटक - 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook