करियर में रुकावट के उपाय
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

करियर में रुकावट के उपाय

क्या आपके करियर में रुकावटें आ रही हैं? जानिए प्रभावी उपाय जो आपको इन रुकावटों से उबारने और सफलता की ओर बढ़ने में मदद करेंगे।

करियर में रुकावट के उपाय के बारे में

क्या आपको भी कभी ऐसा महसूस होता है कि आपके करियर में ना चाह कर भी रुकावटें आती हैं, अगर ऐसा है तो करियर में रुकावटों का सामना करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं। इस आर्टिकल के ज़रिये आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में पता चलेगा जिसको अपना कर आप अपने करियर में आने वाली रुकावटों को दूर कर पाएंगे

करियर में रुकावट के उपाय

अक्सर युवावस्था में आते ही मन में विचारों का द्वंद शुरू हो जाता है। जिसके कारण जातक को करियर चुनाव में लगातार कन्फ्यूजन होती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सरल ज्योतिषीय उपाय बताने वाले हैं। जिनको अपनाकर आप इस दुविधा को दूर कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के प्रभाव के कारण युवा अवस्था में करियर को लेकर कन्फ्यूजन होती है। राहु, शनि, बुध, चंद्र ग्रह के दोष के कारण ही कुंडली में जातक को करियर को लेकर दुविधा होती है। कुंडली में अगर राहु की स्थिति अशुभ होती है, तो नौकरी में चुनाव को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

करियर में दुविधा को दूर करने के सरल उपाय

घर से बाहर निकलने से पहले भगवान गणेश के दर्शन जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि भगवान गणेश के दर्शन मात्र से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव आपकी कुंडली में शुभ हो जाता है।

  • रोज सुबह 10 से 15 मिनट जातक को मेडिटेशन करने के साथ ओम शब्द का उच्चारण करना चाहिए।
  • आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नियमित रूप से सुबह स्नान करके भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
  • नौकरी में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए नियमित रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • शनिवार के दिन भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए शनि मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा लगातार करने से उन्नति में सहायता मिलती है।
  • भगवान हनुमान की नियमित रूप से पूजा करने से आपके सारे बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ मात्र करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
  • सुबह उठते ही अपने दोनों हथेलियां को देखने की कोशिश करना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।

आप भी इन उपायों को अपनाकर करियर से जुड़ी दुविधा को दूर कर सकते हैं। ऐसे ही और रोचक जानकारी के लिए श्री मंदिर के साथ जुड़े रहें।

divider
Published by Sri Mandir·January 23, 2025

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.