
नवग्रह स्तोत्र नौ ग्रहों की उपासना करने वाला शक्तिशाली स्तोत्र है। इसके पाठ से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि तथा स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। जानिए सम्पूर्ण पाठ, अर्थ और लाभ।
नवग्रह स्तोत्र नौ ग्रहों को समर्पित एक अत्यंत शक्तिशाली और पवित्र स्तोत्र है। इसका पाठ जीवन में ग्रह दोषों, अशुभ प्रभावों और बाधाओं को दूर करने के लिए किया जाता है। श्रद्धा और भक्ति से इसका जप करने पर स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
सनातन धर्म में नव ग्रहों का बहुत महत्व है। नव ग्रह व्यक्ति की कुंडली में विद्यमान होकर उसके जीवन में अच्छे-बुरे प्रभाव दर्शाते हैं। इन नव ग्रहों का असर व्यक्ति के जन्म से लेकर शिक्षा विवाह, करियर, स्वास्थ्य, परिवार, आर्थिक स्थिति, प्रेम, वित्त आदि सभी पर देखने को मिलता है। ज्योतिषों के अनुसार, ग्रहों का शुभ या अशुभ होना उनकी दिशा एवं दशा के ऊपर निर्भर करता है। जन्म समय के ग्रहों की अवस्था के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सुख या दु:ख मिलता है। व्यक्ति की जन्म कुंडली में अशुभ ग्रह की स्थिति होने पर उसे कई पर कष्टों का सामना करना पड़ता है। अशुभ ग्रहों की दशा-अंतर्दशा चलने पर नवग्रहों की शांति के लिये हमारे शास्त्रों में कई प्रकार के पूजन विधान और स्तोत्र दिये गये हैं, जिनसे हम अपनी ग्रह-दशा के उपाय कर सकते हैं और ग्रहों को शांत कर सकते हैं।
नवग्रह स्तोत्र को व्यास ऋषि ने लिखा है। व्यास जी द्वारा लिखित नवग्रह स्तोत्र में नौ ग्रहों से जुड़े नौ मंत्र शामिल हैं। इन स्तोत्रों का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ीं सभी परेशानियां, कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। साथ ही व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दुखों का भी अंत होता है। व्यक्ति को यश और वैभव की प्राप्ति होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, नवग्रह स्तोत्र का नियमित पाठ करने से व्यक्ति को धन-धान्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। इसीलिए व्यक्ति को प्रतिदिन इस स्तोत्र का पाठ श्रद्धा, भक्ति और एकाग्रता के साथ करना चाहिए। नव ग्रहों के अशुभ परिणामों को शुभ में बदलने के लिए ही नव ग्रह पूजा की जाती है ताकि ग्रहों का आशीर्वाद मिल सके। हालांकि जो लोग नव ग्रह की पूजा किसी भी कारण से नहीं कर पाते हैं उनके लिए सरल माग है नव ग्रह मंत्रों का जाप।
॥अथ श्री नवग्रह स्तोत्र प्रारंभ॥ ॥ ऊं श्री गणेशाय नमः॥
सूर्य देव जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महदद्युतिम् । तमोरिंसर्वपापघ्नं प्रणतोSस्मि दिवाकरम् ॥ १ ॥
अर्थ: हे सूर्य देव जपा के फूल की तरह आपकी कान्ति है, कश्यप से आप उत्पन्न हुए हैं, अन्धकार आपका शत्रु है, आप सब पापों को नष्ट कर देते हैं, आपको मैं प्रणाम करता हूं।
चन्द्रमा देव दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव संभवम् । नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणम् ॥ २ ॥
अर्थ: हे चंद्र देव दही, शंख व हिम के समान आपकी दीप्ति है, आपकी उत्पत्ति क्षीर-समुद्र से है, आप हमेशा शिवजी के मुकुट पर अलंकार की तरह विराजमान रहते हैं, मैं आपको प्रणाम करता हूं।
मंगल देव धरणीगर्भ संभूतं विद्युत्कांति समप्रभम् । कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणाम्यहम् ॥ ३ ॥
अर्थ: मंगल देव आपकी उत्पत्ति पृथ्वी के उदर से हुई है, विद्युत्पुंज के समान आपकी प्रभा है, आप अपने हाथों में शक्ति धारण किये रहते हैं, आपको मैं प्रणाम करता हूं।
बुध देव प्रियंगु कलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम् । सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम् ॥ ४ ॥
अर्थ: हे बुध देव प्रियंगु की कली की तरह आपका श्याम वर्ण है, आपके रूप की कोई उपमा नहीं है। उन सौम्य और गुणों से युक्त बुध को मैं प्रणाम करता हूं।
बृहस्पति देव देवानांच ऋषीनांच गुरुं कांचन सन्निभम् । बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम् ॥ ५
अर्थ: हे बृहस्पति देव आप देवताओं और ऋषियों के गुरु हैं, कंचन के समान आपकी प्रभा है, जो बुद्धि के अखण्ड भण्डार और तीनों लोकों के प्रभु हैं, मैं आपको प्रणाम करता हूं।
शुक्र देव हिमकुंद मृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् । सर्वशास्त्र प्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम् ॥ ६ ॥
अर्थ: हे शुक्र देव तुषार, कुन्द और मृणाल के समान आपकी आभा है, आप ज्ञान के भंडार हैं, दैत्यों के परम गुरु हैं, आप सब शास्त्रों के अद्वितीय वक्ता हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं।
शनि देव नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् । छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम् ॥ ७ ॥
अर्थ: हे शनि देव नीले अंजन (स्याही) के समान आपकी दीप्ति है, आप सूर्य भगवान् के पुत्र और यमराज के बड़े भाई हैं, सूर्य की छाया से आपकी उत्पत्ति हुई है, मैं आपको प्रणाम करता हूं।
राहु देव अर्धकायं महावीर्यं चंद्रादित्य विमर्दनम् । सिंहिकागर्भसंभूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम् ॥ ८ ॥
अर्थ: हे राहु देव आप आधे शरीर वाले हैं, सिंहिका के गर्भ से आपकी उत्पत्ति हुई है, आपको मैं प्रणाम करता हूं।
केतु देव पलाश पुष्प संकाशं तारकाग्रह मस्तकम् । रौद्रंरौद्रात्मकं घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम् ॥ ९ ॥
अर्थ: हे केतु देव पलाश के फूल की तरह आपकी लाल दीप्ति है, आप समस्त तारकाओं में श्रेष्ठ हैं, जो स्वयं रौद्र रूप और रौद्रात्मक हैं, मैं आपको प्रणाम करता हूं।
Did you like this article?
श्री शिवसहस्रनामावली स्तोत्र भगवान शिव के हजार पवित्र नामों का संकलन है, जिसका पाठ जीवन से नकारात्मकता दूर करता है और अद्भुत शक्ति, शांति, संरक्षण तथा आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है। जानिए शिव सहस्रनामावली स्तोत्र का महत्व, लाभ और पाठ विधि।
श्री उमा महेश्वर स्तोत्र भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त उपासना का अत्यंत मंगलकारी स्तोत्र है। इसका पाठ दांपत्य सुख, सौहार्द, पारिवारिक समृद्धि, बाधा-निवारण और सौभाग्य प्रदान करता है।
श्री आदि शंकराचार्य द्वारा रचित श्री गुरु अष्टकम गुरु की महिमा का वर्णन करने वाला अत्यंत पावन और प्रेरणादायक स्तोत्र है। इसका पाठ मन, बुद्धि और आत्मा को निर्मल बनाता है तथा साधक को ज्ञान, भक्ति और मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर करता है। जानिए गुरु अष्टकम का महत्व, अर्थ और लाभ।