श्री सिद्धमंगल स्तोत्र और फायदे
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र | Shri Siddha Mangal Stotram

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने का अद्भुत साधन है। इसके पाठ से सभी कार्य सिद्ध होते हैं, बाधाएँ दूर होती हैं और जीवन में मंगलमय परिणाम प्राप्त होते हैं। जानिए सम्पूर्ण पाठ, अर्थ और लाभ।

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र के फायदे

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र भगवान गणेश को समर्पित एक अत्यंत शक्तिशाली और मंगलदायक स्तोत्र है। इसका पाठ जीवन से सभी विघ्न, दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। श्रद्धा और नियमपूर्वक इसका जप करने से सिद्धि, सफलता और मानसिक शांति प्राप्त होती है।

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र क्या है?

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र एक संस्कृत भाषा का स्तोत्र है। हिन्दू सनातन धर्म में भगवान की पूजा, अर्चना, स्तुति के लिए विविध स्तोत्रों का पठन किया जाता है।

सिद्धमंगल स्तोत्र भगवान दत्तात्रेय के प्रथम अवतार श्रीपाद वल्लभ की स्तुति में गाया जाता है अर्थात यह स्तोत्र श्रीपाद वल्लभ को समर्पित है। इस स्तोत्र की रचना श्रीपाद श्रीवल्लभ के नाना बापनाचार्युलू ने की है।

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र पाठ विधि

  • श्री सिद्धमंगल स्तोत्र पाठ करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • पाठ शुरू करने से पहले सुबह उठकर नित्य क्रिया के बाद स्नान कर लें।
  • भगवान दत्तात्रेय का नाम लेकर पूजा शुरू करें फिर स्तोत्र का जाप करें।
  • पाठ को शुरू करने के बाद बीच में तब तक न रुकें जब तक पाठ खत्म न हो जाए।

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र से लाभ

  • श्री सिद्धमंगल स्तोत्र के जाप जातक को तनाव से मुक्ति मिलती है।
  • श्री सिद्धमंगल स्तोत्र के जाप से भगवान दत्तात्रेय का विशेष आशीर्वाद मिलता है।
  • श्री सिद्धमंगल स्तोत्र के पाठ से जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।
  • श्री सिद्धमंगल स्तोत्र के पाठ से बुरी लत और गलत संगत से छुटकारा मिलता है।

श्री सिद्धमंगल स्तोत्र एवं अर्थ

share
अथ श्री सिद्धमंगल स्तोत्र || श्री मदनंत श्रीविभुषीत अप्पल लक्ष्मी नरसिंह राजा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥1॥

अर्थ: माता लक्ष्मी एवं सर्व शक्ति सहित सर्वव्यापी भगवान दत्त रूप विष्णु जी का अप्पे लक्ष्मी नरसिंह राज शर्मा के घर श्रीपाद रूप में जन्म हुआ। ऐसे श्रीगुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो और ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
श्री विद्याधारी राधा सुरेखा श्री राखीधर श्रीपादा। जय विजयीभव,दिग्विजयीभव,श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥2॥

अर्थ: श्रीपाद की तीन बहनें विद्याधारी, राधा एवं सुरेखा का अहोभाग्य है कि वे श्रीपाद के हाथों में राखी बांध उनकी शरण में हैं। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
माता सुमती वात्सल्यामृत परिपोषित जय श्रीपादा। जय विजयीभव,दिग्विजयीभव,श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥3॥

अर्थ: श्रीपाद का जन्म और पालन-पोषण माता सुमति के अमृत रूपी वात्सल्य से हुआ। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
सत्यऋषीश्र्वरदुहितानंदन बापनाचार्यनुत श्रीचरणा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥4॥

अर्थ: हम सत्य ऋषि रूपी कन्या यानी सुमति महारानी के घर जन्मे श्रीपाद के नाना के रूप में स्वयं बापानाचार्यलू का भाग्य वर्णन क्या करें। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
सवितृ काठकचयन पुण्यफल भारद्वाजऋषी गोत्र संभवा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥5॥

अर्थ: श्रीपाद जिस पिठापुर में जन्में वहां दो हजार साल पहले सवितृ काठक नामक महायज्ञ का प्रयोजन भारद्वाजऋषी ने किया था। उस यज्ञ के पवित्र प्रसाद रूप में श्रीपाद का अवतरण हुआ। ऐसे श्रीगुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
दौ चौपाती देव लक्ष्मीगण संख्या बोधित श्रीचरणा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥6॥

अर्थ: श्रीपाद जब भिक्षुकी करते थे, तब 'दो चौपाती देव लक्ष्मी' की आवाज देकर भिक्षा मांगते थे। असल में वो दो चपाती नहीं मांगते थे। इस गूढ़ वाक्य में दो (2) चौ (4) पती (8) लक्ष्मी (9) से 2489 इस कूट संख्या का उल्लेख मिलता है। यह कूट संख्या से सर्वसिद्धिमय गायत्री देवी का आह्वान होता है। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
पुण्यरुपिणी राजमांबासुत गर्भपुण्यफलसंजाता। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥7॥

अर्थ: श्रीपाद की नानी राजमांबा के पुण्य की गिनती क्या करें, जिनके नाती स्वयं श्रीपाद हैं। राजमांबा ने सुमति महारानी को जन्म देकर अपने मातृत्व से बड़ा पुण्य कमाया है। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
सुमतीनंदन नरहरीनंदन दत्तदेव प्रभू श्रीपादा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥8॥

अर्थ: सुमति महारानी, अप्प लक्षी नरसिंहराज शर्मा के घर दत्तदेव खुद श्रीपाद के रूप में जन्में और इस तरह स्वयं बापानाचार्यलू और सामान्य मनुष्यजन का बड़ा भाग्य है। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

share
पीठिकापुर नित्यविहारा मधुमतीदत्ता मंगलरुपा। जय विजयीभव, दिग्विजयीभव, श्रीमदखंड श्री विजयीभव॥9॥

अर्थ: दत्त महाराज की एक गूढ शक्ति मधुमती की सहायता से श्रीपाद स्वयं अपने जन्म से पहले से समाधि के बाद भी गुप्त रूप से नित्य विचरण करते हैं। ऐसे श्री गुरु श्रीपादराज की जय जयकार हो। ऐसे दत्तरूप विष्णुजी देव की विजय कीर्ति पूरे ब्रह्मांड में घूमे।

॥ श्रीपादराजम् शरणं प्रपद्ये॥

श्रीपाद वल्लभ भगवान दत्तात्रेय के प्रथम अवतार थे। श्रीपाद वल्लभ की स्तुति से मनुष्य को क्रोध, लालच और बुरी आदतों से छुटकारा मिलता है और उसके घर में सुख-शांति का वास होता है।

भगवान दत्तात्रेय की कृपा जिस पर होती है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। श्री विष्णु के स्मरण से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

divider
Published by Sri Mandir·November 5, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

श्री हनुमान स्तवन स्तोत्र | Shri Hanuman Stavan Stotram

श्री हनुमान स्तवन स्तोत्र का अर्थ जानें! इस प्रेरणादायक स्तोत्र के श्लोकों से हनुमान जी की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें!

right_arrow
Card Image

श्री विश्वनाथाष्टकम् स्तोत्र | Shri Vishwanathashtakam Stotram

श्री विश्वनाथाष्टकम् स्तोत्र: पाएं भगवान शिव के 8 श्लोकों का संगीनी रूप, जो भक्तों के ह्रदय को छू लेने वाली श्रद्धा और भक्ति का समावेश है। इस हिंदी में उपलब्ध स्तोत्र के माध्यम से शिव जी की उपासना करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।

right_arrow
Card Image

श्री नवनाग स्तोत्र | Shri Navnag Stotra

श्री नवनाग स्तोत्र: इस स्तोत्र का पाठ करें और नवनाग देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त करें। जानें श्री नवनाग स्तोत्र के लाभ, जैसे जीवन में सुरक्षा, समृद्धि, और मानसिक शांति। हिंदी में पूर्ण स्तोत्र और इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए पढ़ें।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook