देवी काली की आराधना से भक्तों को निर्भयता यानि भय से मुक्ति के साथ साहस एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का आशीष प्राप्त होता है। इसके अलावा शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी देवी काली की पूजा कारगर मानी गई है। दिनांक 16 अप्रैल 2024, नवरात्रि के अष्टमी वाले दिन उज्जैन में स्थित श्री गढ़कालिका मंदिर के आचार्यों द्वारा श्री महाकाली महायज्ञ का आयोजन किया गया है। श्री मंदिर के माध्यम से इस महायज्ञ में भाग लें और देवी काली का आशीष प्राप्त करें।