अगर किसी व्यक्ति की कुंडली मांगलिक दोष हो तो उसके कारण विवाह में देरी, कई बाधाओं एवं वैवाहिक जीवन में कलह का सामना करना पड़ता है। इस दोष के अशुभत्व को दूर करने एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीष पाने के लिए मांगलिक दोष निवारण महापूजा, भात पूजा एवं श्री मंगलनाथ महाभिषेक कराएं। यह महापूजा 13 फरवरी 2024 को उज्जैन में स्थित श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर में आचार्यों द्वारा आयोजित कि जाएगी। श्री मंदिर द्वारा इस पूजा भाग लें और मंगलनाथ महादेव का आशीष प्राप्त करें।