जीवन में शक्ति के साथ सुख एवं आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति, रोग, शोक, चिंता दूर करने के साथ नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए इस नवरात्रि, महा नवमी के शुभ दिन पर नवदुर्गा यज्ञ एवं नव कुमारिका भोज एवं पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इस पूजा के माध्यम से, भक्त देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं, जिससे उन्हें अपार शक्ति के साथ सुख, समृद्धि एवं सुरक्षा का आशीष प्राप्त होता है। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को उज्जैन में स्थित गढकालिका मंदिर के आचार्यों ने नवरात्रि शक्ति उत्सव विशेष पूजा का आयोजन किया है। श्री मंदिर के माध्यम से इसमें भाग लें और देवी के आशीष से जीवन के कष्टों से मुक्ति पाएं।