सर्व पित्रुओं की शांति, वंश वृद्धि एवं कार्यक्षेत्र में प्रगति, पारिवारिक क्लेश से मुक्ति के साथ ही नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए गुरूड़ पुराण में पितृ दोष निवारण पूजा कारगर बताई गई है। दिनांक 23 अप्रैल 2024, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के विशेष दिन पर होने वाली काशी विशेष पितृ दोष निवारण पूजा एवं काशी गंगा आरती में भाग लेकर कुंडली से पितृ दोष एवं उससे होने वाली समस्याओं से निजात पाएं। पिशाच मोचन कुंड, काशी में हो रही इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और जीवन से नकारात्मकताओं को दूर करें।