अकाल मृत्यु-भय से मुक्ति, अज्ञात व असाध्य बीमारियों एवं खतरों से सुरक्षा, दुर्घटना से बचाव के साथ सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवती अमावस्या के शुभ दिन पर काशी विशेष श्री रुद्र कवच यज्ञ और महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह पाठ 08 अप्रैल 2024, को काशी के श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित होगी। इसमें श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और भोलेनाथ के आशीष से जीवन के कष्टों से मुक्ति का आशीष पाएं।