कुंडली में शनि दोष के कारण होने वाली समस्या जैसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना, बाधाओं, अधिक खर्चे एवं कारोबार में होने वाले नुकसान से राहत पाने के लिए दिनांक 20 अप्रैल 2024, शनिवार के विशेष दिन पर उज्जैन के प्राचीन श्री नवग्रह शनि मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित शनि साढ़े साती पीड़ा शांति महापूजा और तिल तेल अभिषेक में भाग लें। यह पूजा चैत्र शुक्ल द्वादशी के विशेष तिथि पर होने वाली इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और घर बैठे ही शनिदेव का शुभाशीष प्राप्त करें।