व्यक्ति के जीवन में लगी किसी भी बुरी आदत से मुक्ति पानें एवं आकस्मिक नुकसान को टालने के साथ शापित दोष से मुक्त होने के लिए शापित दोष शांति पूजा एवं शिव महाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 19 फरवरी 2024, सोमवार के दिन, राहु नक्षत्र विशेष पर शापित दोष शांति पूजा एवं शिव महाभिषेक किया जाएगा। यह पूजा उज्जैन में स्थित श्री नवग्रह शनि मंदिर के आचार्यों द्वारा किया जाएगा, श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लें और शनिदेव के साथ शिव जी का आशीष पाएं।