आर्थिक स्थिरता, निरोगी सेहत, अक्षम्य पापों से मुक्ति पाने, शत्रुओं पर विजय प्राप्ति, संतान सुख की प्राप्ति एवं पारिवारिक जीवन में एकता के लिए श्री राधा कृष्ण केसर-चंदन जलाभिषेक एवं 11 राधा-कृष्णाष्टक स्तोत्र पाठ कराएं। यह पूजा पापमोचनी एकादशी के दिन हो रही है, पापमोचनी एकादशी का मतलब है पाप का नाश करने वाली एकादशी। दिनांक 05 अप्रैल 2024, शुक्रवार को मथुरा में स्थित श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में यह पूजा होगी। श्रीमंदिर के माध्यम से इसमें भाग लें और भगवान विष्णु से जीवन को खुशहाल बनाने का आशीष पाएं।