देवी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्याओं में से एक हैं, इन्हें ललितासहस्रनाम, महात्रिपुरसुन्दरी, षोडशी, राजराजेश्वरी तथा अन्य कई नामों से जाना जाता है। त्रिपुर सुंदरी देवी को आदि पराशक्ति का सर्वोच्च स्वरूप माना जाता है। ललिता सहस्रनाम ब्रह्माण्ड पुराण का एक भाग है, जिसमें बताया गया है कि कोई भी भक्त देवी ललिता की पूजा तभी कर सकता है जब वह चाहती हो। नवरात्रि के पावन अवसर पर सुख, धन, सौभाग्य एवं सौंदर्य के साथ ऐश्वर्य देने वाली देवी त्रिपुर सुंदरी की पूजा अत्यंत लाभकारी मानी गई है। श्री मंदिर द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में माँ त्रिपुर सुंदरी के 108 मंत्रों का जाप किया जाएगा, जो कि एक विशेष तांत्रिक विधि है। दिनांक13 अप्रैल 2024, को गुवाहाटी में स्थित माँ बगलामुखी मंदिर में होने वाली इस पूजा में भाग लें और देवी की असीम कृपा के साथ समस्त सुख का वरदान पाएं।