पितृ दोष, ऐसा दोष होता है जो न सिर्फ एक व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार के लिए कष्टकारी होता है। माना जाता है कि जिस परिवार पर पितृ दोष होता है, उन सदस्यों को नौकरी में पदोन्नति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बच्चों के करियर और पढ़ाई में भी दिक्कतें होती हैं तथा घर के मुख्य सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरुड़ पुराण के अनुसार पिशाच मोचन कुंड पर पितरों के लिए श्राद्ध करने का बहुत महत्व है। बताया जाता है कि यह कुंड गंगा के धरती पर आने से पहले का है। यहां पर पितृपक्ष के दौरान अतृप्त और अशांत आत्माओं का श्राद्ध किया जाता है।
मान्यता है कि जिनकी अकाल मृत्यु हुई है उन लोगों के लिए देशभर में सिर्फ पिशाच मोचन कुंड में ही त्रिपिंडी श्राद्ध होता है जिससे उन्हें मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, गंगा आरती करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं, पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए काशी में पिशाच मोचन कुंड पर पितृ दोष निवारण की पूजा करने से जीवन में स्थिरता और परिवार में शांति बनी रहती है। अगर आपके भी घर में पितृ दोष की समस्या है, तो श्री मंदिर पूजा द्वारा आयोजित पितृ दोष निवारण पूजा और गंगा आरती में भाग लें और पितृ का आशीर्वाद पाएं।