ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद, संचार, लेखन क्षमता, भाषण आदि का प्रतीक माना गया है। यदि कुंडली में बुध पीड़ित या दुर्बल अवस्था में हो तो, जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यूँ तो बुध को एक शुभ ग्रह माना गया है, लेकिन वहीं बुध अन्य क्रूर ग्रह के संगम से व्यक्ति को अशुभ फल देने का भी कार्य करता है। बुध को प्रसन्न करने के लिए बुधवार का दिन अत्यंत शुभ माना गया है इसलिए इस दिन बुध ग्रह शांति पूजा का आयोजन किया गया है। दिनांक 29 मई 2024 को काशी के श्री बृहस्पति मंदिर में बुद्ध ग्रह शांति 1008 बुद्ध ग्रह मंत्र जाप एवं यज्ञ में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और बुध के अशुभ प्रभाव से मुक्त होकर सुखी जीवन का आशीष पाएं।