गोरखनाथ जी की आरती
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

गोरखनाथ जी की आरती

इस आरती से जीवन में नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

बाबा गोरखनाथ आरती के बारे में

गुरू गोरखनाथ भगवान शिव के अवतार हैं, जिन्हें गुरु मत्स्येन्द्रनाथ का मानस पुत्र भी माना जाता है, साथ ही गुरू गोरखनाथ एक योग सिद्ध योगी थे। भगवान शिव के अवतार होने के कारण गोरखनाथ जी की पूजा पूरे भारतवर्ष में की जाती हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि गुरू गोरखनाथ जी की आरती करने से क्या होता है। तो आइए जानते हैं गोरखनाथ जी की आरती के महत्व के बारे में।

गोरखनाथ जी की आरती के फायदे

गुरू गोरखनाथ जी की आरती पढ़ना और सुनना उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो अपने जीवन में पूर्ण सुख प्राप्त करना चाहते हैं। गुरू गोरखनाथ जी अपने भक्तों को दिव्य सुरक्षा प्रदान करते हैं। गोरखनाथ जी की आरती पढ़ने से बाबा गोरखनाथ जातक को स्वास्थ्य, धन, समृद्धि, सौभाग्य और अपने जीवन में जो कुछ भी चाहता है वो सब कुछ देते है। तो किसी को अपने जीवन में पूर्ण शांति और सुख चाहिए, उसे हर रोज गोरखनाथ जी की आरती पढ़नी चाहिए। तो आइए पढ़ते हैं श्री गोरखनाथ जी की आरती (Sri Gorakhnath Ji Ki Aarti In Hindi) हिंदी में

गोरखनाथ जी की आरती

जय गोरख देवा, जय गोरख देवा ।

कर कृपा मम ऊपर, नित्य करूँ सेवा ॥

शीश जटा अति सुंदर, भाल चन्द्र सोहे ।

कानन कुंडल झलकत, निरखत मन मोहे ॥

गल सेली विच नाग सुशोभित, तन भस्मी धारी ।

आदि पुरुष योगीश्वर, संतन हितकारी ॥

नाथ नरंजन आप ही, घट घट के वासी ।

करत कृपा निज जन पर, मेटत यम फांसी ॥

रिद्धी सिद्धि चरणों में लोटत, माया है दासी ।

आप अलख अवधूता, उतराखंड वासी ॥

अगम अगोचर अकथ, अरुपी सबसे हो न्यारे ।

योगीजन के आप ही, सदा हो रखवारे ॥

ब्रह्मा विष्णु तुम्हारा, निशदिन गुण गावे ।

नारद शारद सुर मिल, चरनन चित लावे ॥

चारो युग में आप विराजत, योगी तन धारी ।

सतयुग द्वापर त्रेता, कलयुग भय टारी ॥

गुरु गोरख नाथ की आरती, निशदिन जो गावे ।

विनवित बाल त्रिलोकी, मुक्ति फल पावे ॥

और ये भी पढ़े

नरसिंह भगवान की आरती एकादशी माता की आरती संकट माता की आरती श्री जानकीनाथ जी की आरती

divider
Published by Sri Mandir·July 15, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

धनतेरस की आरती

धनतेरस की आरती और पूजा विधि से जुड़ी जानकारी। इस पावन दिन पर माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की आरती के साथ घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद पाएं।

right_arrow
Card Image

श्री गणेश आरती

भगवान गणेश की आरती, जो उनकी बुद्धि, समृद्धि और शुभता का गुणगान करती है। इस आरती के पाठ से जीवन में विघ्नों का नाश होता है, सफलता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

right_arrow
Card Image

लक्ष्मी जी की आरती

धन, समृद्धि और सुख-शांति की देवी मां लक्ष्मी की आरती, जो उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए गाई जाती है। इस आरती के पाठ से जीवन में धन, वैभव और समृद्धि का आगमन होता है, आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं, और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook