शारदा जी की आरती का नियमित रूप से पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सृजनात्मकता और विवेक का विकास होता है।
मां शारदा को माता सरस्वती भी कहा जाता है। मां शारदा ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मानी जाती है। विद्यार्थियों को मां शारदा की आरती जरूर करना चाहिए इससे उन्हें विद्या के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। मां शारदा की आरती विशेष फलदायी होती है। मां शारदा की आरती करने से व्यक्ति की सभी परेशानी समाप्त हो जाती है।
भुवन विराजी शारदा महिमा अपरम्पार।
भक्तों के कल्याण को धरो मात अवतार॥
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
नित गाऊँ मैया नित गाऊँ,
मैया शारदा तोरे दरबार आरती नित गाऊँ।
श्रद्धा को दीया प्रीत की बाती असुअन तेल चढ़ाऊँ,
दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
मन की माला आँख के मोती भाव के फूल चढ़ाऊँ,
दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
बल को भोग स्वांस दिन राती कंधे से विनय सुनाऊँ,
दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार
आरती नित गाऊँ।
तप को हार कर्ण को टीका ध्यान की ध्वजा चढ़ाऊँ,
दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
माँ के भजन साधु सन्तन को आरती रोज सुनाऊ,
दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
सुमर-सुमर माँ के जस गावे चरनन शीश नवाऊँ,\ दर्श तोरे पाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
मैया शारदा तोरे दरबार आरती नित गाऊँ,
मैया शारदा तोरे दरबार,
आरती नित गाऊँ।
श्रीमंदिर साहित्य पर पाएं सभी भक्तिमय आरती।
और ये भी पढ़े
रविवार की आरती श्री शिवरात्रि आरती काली माता की आरती मंगलवार की आरती
Did you like this article?
जगन्नाथ मंगल आरती भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान करती है। यह आरती भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा के दिव्य स्वरूप की आराधना करने के लिए गाई जाती है।
माँ गंगा की आरती श्रद्धा और भक्ति से गाई जाती है, जो भक्तों को शुद्धता, मानसिक शांति और समृद्धि प्रदान करती है। इस आरती का पाठ करने से जीवन में सकारात्मकता आती है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।
माता पार्वती की आरती, जो भक्ति और श्रद्धा से गाई जाती है, भक्तों को मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और शक्ति प्रदान करती है। यह आरती भक्तों को कठिनाइयों से उबारने और जीवन में सकारात्मकता लाने में सहायक होती है।