जिस भजन में राम का नाम भजन | Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho Bhajan
ये बहुत ही फेमस भजन है और इस भजन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है कि किसी भी भजन, गीत या प्रार्थना का वास्तविक मूल्य तब तक नहीं है, जब तक उसमें भगवान श्रीराम का नाम न हो।
ये भजन आपको ये समझाने का प्रयास करता है कि जीवन में अगर सच्ची शांति और मुक्ति प्राप्त करनी है, तो राम का नाम ही सबसे पवित्र और प्रभावशाली है। यदि किसी भजन में राम का नाम नहीं है, तो वह भजन अपनी पूर्णता और शक्ति को नहीं पा सकता।
जब आप इस भजन को सुनते हैं, तो ये आपके दिल और आत्मा को शांति और संतोष की ओर ले जाता है। ये भजन एक तरह से राम के प्रति अनन्य श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करता है, और हमें यह याद दिलाता है कि भगवान राम का नाम ही जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी और शक्ति देने वाला है।
इस भजन के माध्यम से आपको ये मैसेज मिलता है कि भगवान राम का नाम ही उनके जीवन में सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है, और इसी नाम में सत्य और आशीर्वाद छिपे हुए हैं।
जिस भजन में राम का नाम ना हो लिरिक्स | Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho Lyrics
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥