रामा रामा रटते रटते भजन | Rama Rama Ratate Bhajan
रामा रामा रटते रटते" एक बहुत ही फेमस और प्रचलित लोकप्रिय भजन है, जिसमें भगवान श्रीराम के नाम की महिमा का गुणगान किया गया है। इस भजन के माध्यम से आपको भगवान राम के पवित्र नाम का जाप करने के महत्व को अनुभव करने का मौक़ा मिलता है। इसे गाते हुए, आप अपनी भक्ति और श्रद्धा भगवान राम के सामने रख सकते हैं। उनके नाम का निरंतर जप करने से आपको अपने जीवन में सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
रामा रामा रटते रटते लिरिक्स | Rama Rama Ratate Lyrics
रामा रामा रटते रटते,
बीती रे उमरिया ।
रघुकुल नंदन कब आओगे,
भिलनी की डगरिया ॥
मैं शबरी भिलनी की जाई,
भजन भाव ना जानु रे ।
राम तेरे दर्शन के हित,
वन में जीवन पालूं रे ।
चरणकमल से निर्मल कर दो,
दासी की झोपड़िया॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
रोज सवेरे वन में जाकर,
फल चुन चुन कर लाऊंगी।
अपने प्रभु के सन्मुख रख के,
प्रेम से भोग लगाऊँगी ।
मीठे मीठे बेरों की मैं,
भर लाई छबरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
श्याम सलोनी मोहिनी मूरत,
नैयनो बीच बसाऊंगी ।
सुबह शाम नित उठकर मै तो,
तेरा ध्यान लगाऊँगी ।
पद पंकज की रज धर मस्तक,
जीवन सफल बनाउंगी ।
अब क्या प्रभु जी भूल गए हो,
दासी की डगरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
नाथ तेरे दर्शन की प्यासी,
मैं अबला इक नारी हूँ ।
दर्शन बिन दोऊ नैना तरसें,
सुनलो बहुत दुखारी हूँ ।
हरी रूप में दर्शन दे दो,
डालो एक नजरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
रामा रामा रटते रटते,
बीती रे उमरिया ।
रघुकुल नंदन कब आओगे,
भिलनी की डगरिया ॥