नौकरी में तरक्की के उपाय
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

नौकरी में तरक्की के उपाय

क्या आपके काम में रुकावटें आ रही हैं? जानिए कैसे सही साधना और मेहनत से नौकरी में तरक्की पा सकते हैं।

नौकरी में तरक्की के उपाय के बारे में

इस लेख के द्वारा आपको पता चलेगा ऐसे उपायों के बारे में जिसके माध्यम से नौकरी के क्षेत्र में आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं

नौकरी में तरक्की के उपाय

नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए सब दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन कभी-कभी इसके बाद भी प्रमोशन में किसी न किसी प्रकार की रुकावट आ जाती है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सरल ज्योतिषी उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर जल्द ही करियर में प्रमोशन पा सकते हैं। आईए जानते हैं नौकरी में तरक्की पाने के एकदम सल उपाय क्या हैं।

नौकरी में तरक्की पाने के सरल उपाय

  • नौकरी में पदोन्नति पाने के लिए जातक को मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए।
  • हर रविवार के दिन गाय को गुड़ और गेहूं खिलाना चाहिए।
  • शुक्ल पक्ष के सोमवार को 3 गोमती चक्र चांदी के तार में बांधकर जातक को अपने पास रखना चाहिए।
  • प्रतिदिन घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगलवार और शनिवार के दिन बढ़ के पत्ते पर आटे का दीपक जलाकर मंदिर में दान करें।
  • 43 दिनों तक लगातार 7 तरह के अनाज को समान मात्रा में बांटकर पक्षियों को देना चाहिए।
  • हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोने और सुबह उठकर उसे किसी को दे देना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी में मनचाहा वेतन मिलता है।
  • सोमवार को सफेद वस्त्र में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करने से सभी परेशानियां दूर होती है।
  • शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर सात परिक्रमा करने से लाभ होता है।
  • माता- पिता की सेवा करने और उन्हें उपहार देने से भी नौकरी में जल्द लाभ होता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह उपाय जरूर पसंद आए होंगे। ऐसे ही रोचक और धार्मिक जानकारियों के लिए श्री मंदिर के साथ जुड़े रहें।

divider
Published by Sri Mandir·January 23, 2025

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.