महाशिवरात्रि पूजा सामग्री क्या है?
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

महाशिवरात्रि पूजा सामग्री क्या है?

महाशिवरात्रि पूजा के लिए कौन सी सामग्री जरूरी है? जानें पूजा विधि और सामग्री, ताकि आपकी शिव आराधना सफल और फलदायी हो।

महाशिवरात्रि पूजा सामग्री

हम सभी जानते हैं कि शिवालिंग पर गंगाजल, दूध, और बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शंकर काफी प्रसन्न होते हैं। मगर क्या इतना सबकुछ ही करना काफी होगा? या इस महाशिवरात्रि भगवान शंकर किसी और चीज से प्रसन्न होंगे? आइए इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे।

महाशिवरात्रि पूजा साम्रगी सूची

सनातन धर्म के अनुसार त्रिदेवों में से एक है भगवान शंकर! और भगवान शंकर की पूरी श्रद्धा से पूजा करने का पावन अवसर है महा शिवरात्रि। इस दिन शिव जी की पूजा, व्रत और अभिषेक आदि करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी, इसीलिए इस दिन शिवपूजन अवश्य करें।

यदि आप अपने घर पर पूजा करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए सम्पूर्ण पूजन सामग्री उपलब्ध हैं, इनमें से आप अपनी क्षमता और सुविधा के अनुसार सामग्री इकट्ठा करके भगवान शिव की पूरी आस्था के साथ पूजा शुरू करें

प्रतिमा/पूजन स्थल

  • चौकी
  • पीला वस्त्र
  • भगवान शिवजी की सहपरिवार तस्वीर
  • शिवलिंग

नोट : यदि आपके पास शिवलिंग उपलब्ध न हो तो आप काली या पीली मिट्टी, गाय का गोबर, साफ जगह से निकाली गई रेत आदि में थोड़ा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग निर्मित करें। और महा शिवरात्रि पर इसकी पूजा करें।

तरल पदार्थ

  • जल
  • गंगाजल
  • दूध
  • गुलाब जल

पुष्प-पत्र

  • आक के फूल
  • माला
  • बिल्वपत्र
  • धतूरा का फल
  • शमी के पत्ते
  • लाल - पीले फूल (गुड़हल, गुलाब, गेंदा, सेवंती आदि)
  • सफ़ेद फूल (कनेर, धतूरा, चमेली आदि)
  • आम/अशोक के पत्ते (अष्टदल)
  • कुशा
  • आम, गेहूं और जौ की बालियां
  • हरा चना या हरे चने की डालियाँ
  • भांग (पत्ते, चूर्ण या भांग की गोली के रूप में)
  • पान (मुखशुद्धि के लिए)

नोट : इस दिन केतकी के फूल भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें। भगवान शिव को केतकी के फूल अप्रिय है।

  • कंद-मूल-फल
  • बेर
  • ऋतु फल (केला, सेब, संतरा, अनार आदि)
  • गन्ना/ईख के टुकड़े
  • आंवला
  • गाजर
  • शकरकंद

भोग

  • मिष्ठान्न
  • पञ्चामृत का सामान (दूध, घी, दही, शहद और शक्कर)
  • नारियल
  • पंचमेवा नोट : आप अपने घर में भी हलवा-पुड़ी, मीठी खीर, मालपुआ जैसे बिना लहसुन-प्याज का बना सात्विक भोजन भी भोग में रख सकते हैं।

अन्य पूजन सामग्री और बर्तन

  • पूजा की थाली
  • कलश/जल पात्र
  • धूप
  • दीप
  • हल्दी
  • कुमकुम
  • चन्दन
  • अक्षत
  • अगरबत्ती
  • कपूर

माता पार्वती की पूजन सामग्री

  • सोलह श्रृंगार की सामग्री
  • चुनरी

भगवान गणेश जी की पूजन सामग्री

  • जनेऊ
  • दूर्वा
  • इत्र

कलश स्थापना

  • तांबे का कलश
  • शुद्ध जल
  • लाल कलावा या मौली
  • दो साबुत लौंग
  • दो साबुत सुपारी
  • दो इलायची
  • एक हल्दी की गांठ
  • सिक्का इसके साथ ही पूजा सामग्री में अपनी क्षमता के अनुसार दक्षिणा रखें। यह सम्पूर्ण पूजा सामग्री है, जो पूर्णतः आपकी क्षमता पर निर्भर करती हैं। जितना संभव हो उतना सामान जुटा लें, और जो न संभव हो सकें उसके लिए भगवान भोलेनाथ से क्षमा याचना करते हुए अपनी पूजा संपन्न करें।
divider
Published by Sri Mandir·February 7, 2023

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.