पार्वती बोली शंकर से भजन सुनने से मन को शांति मिलती है, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और शिव-पार्वती की कृपा बनी रहती है।
"पार्वती बोली शंकर से" एक प्रसिद्ध भजन है, जो माता पार्वती और भगवान शिव के संवाद पर आधारित है। इस भजन में माता पार्वती भगवान शिव से अपने भक्तों की भक्ति और उनकी रक्षा करने की प्रार्थना करती हैं। यह भजन शिव-पार्वती भक्तों के लिए अत्यंत श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है और शिव महिमा का गुणगान करता है। इसे विशेष रूप से शिवरात्रि और सावन माह में गाया जाता है।
पार्वती बोली शंकर से,
पार्वती बोली शंकर से,
सुनिये भोलेनाथ जी,
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये न छोड़ोगे,
कब हमारा हाथ जी....
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
जैसे मस्तक पर चंदा है,
गंगा बसी जटाओ में,
वैसा रखना है अभिनाशी,
मुझे प्रेम की छाँव में...
कोई नही तुमसा तीनो,
लोको में दसो दिशाओ में,
महलो से ज्यादा सुख हिया,
कैलाश की खुली हवा में....
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये न छोड़ोगे,
कब हमारा हाथ जी....
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
देव हो तुम देवो के भोले,
अमर हो अंतर यामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,
आप हमारे स्वामी हो...
पुष्प विमानों से प्यारी,
हमको नंदी की सवारी जी,
युगों युगों से पार्वती,
भोले तुमपे बलिहारी....
जब लाओ तुम ही लाना,
जब लाओ तुम ही लाना,
द्वारे मेरे बारात जी...
ओ भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।
प्राण मेरे बस्ते है तुममे,
तुम बिन मेरी नही गति,
अन्नि कुण्ड में होके भस्म,
तुम हुई थी मेरी लिए सती....
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,
शक्ति बिन शिव आधे है,
जनमो तक ना टूटेगे ये,
जनम जनम के नाते है....
तुम ही मेरे संध्या हो गोरी,
तुम ही मेरी प्रभात जी,
वचन है मेरा ना छोड़ूगा,
कभी तुम्हारा हाथ जी,
सदा रहे है सदा रहेगे,
गोरी शंकर साथ जी....
है गोरा पार्वती,
है गोरा पार्वती,
जी भोलेनाथ जी,
जी भोले नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी,
ओ मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचु,
मैं झूम झूम के नाचु,
अरे घूम घूम के नाचू,
मेरा भोला हो मेरा भोला,
मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचु,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी।
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।