आदिनाथ चालीसा
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

आदिनाथ चालीसा

आदिनाथ भगवान की कृपा से जीवन के सभी कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इसका नियमित पाठ नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

आदिनाथ चालीसा के बारे में

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी देवी-देवता की पूजा करने और आरती, चालीसा पढ़ने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखते हैं, लेकिन आज हम यहां बात करने जा रहे है श्री आदिनाथ जी की चालीसा के बारे में और इसे पढ़ने से क्या क्या लाभ होते हैं। तो आइए जानते है आदिनाथ जी की चालीसा पढ़ने के फायदे।

आदिनाथ चालीसा पढ़ने के लाभ

श्री आदिनाथ जी की चालीसा पढ़ने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन से सभी प्रकार के दु:ख और तकलीफ दूर होते हैं। अगर कोई व्यक्ति रोज श्री आदिनाथ चालीसा का पाठ करता है, तो उसका मानसिक विकास होता है और सद् बुद्धि मिलने के साथ ज्ञान में वृद्धि होती है। श्री आदिनाथ अपने भक्तों से जल्द ही प्रसन्न होते हैं। इसलिए इनकी चालीसा का पाठ निरंतर करने से उनकी विशेष कृपा जातक पर बनी रहती है। तो आइए पढ़ते है सरल भाषा में श्री आदिनाथ जी की चालीसा

आदिनाथ चालीसा दोहा

शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करूं प्रणाम।

उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम ॥

सर्व साधु और सरस्वती, जिन मन्दिर सुखकार।

आदिनाथ भगवान को, मन मन्दिर में धार ॥

आदिनाथ चालीसा चौपाई

जय जय आदिनाथ जिन के स्वामी, तीनकाल तिहूं जग में नामी।

वेष दिगम्बर धार रहे हो, कर्मों को तुम मार रहे हो ॥

हो सर्वज्ञ बात सब जानो, सारी दुनिया को पहचानो ।

नगर अयोध्या जो कहलाये, राजा नभिराज बतलाये ॥

मरूदेवी माता के उदर से, चैतबदी नवमी को जन्मे ।

तुमने जग को ज्ञान सिखाया, कर्मभूमी का बीज उपाया ॥

कल्पवृक्ष जब लगे बिछरने, जनता आई दुखडा कहने ।

सब का संशय तभी भगाया, सूर्य चन्द्र का ज्ञान कराया ॥

खेती करना भी सिखलाया, न्याय दण्ड आदिक समझाया ।

तुमने राज किया नीती का सबक आपसे जग ने सीखा ॥

पुत्र आपका भरत बतलाया, चक्रवर्ती जग में कहलाया ।

बाहुबली जो पुत्र तुम्हारे, भरत से पहले मोक्ष सिधारे ॥

सुता आपकी दो बतलाई, ब्राह्मी और सुन्दरी कहलाई ।

उनको भी विध्या सिखलाई, अक्षर और गिनती बतलाई ॥

इक दिन राज सभा के अंदर, एक अप्सरा नाच रही थी ।

आयु बहुत बहुत अल्प थी, इस लिय आगे नही नाच सकी थी ॥

विलय हो गया उसका सत्वर, झट आया वैराग्य उमड़ कर ।

बेटों को झट पास बुलाया, राज पाट सब में बटवाया ॥

छोड़ सभी झंझट संसारी, वन जाने की करी तैयारी ।

राजा हजारो साथ सिधाए, राजपाट तज वन को धाये ॥

लेकिन जब तुमने तप कीना, सबने अपना रस्ता लीना ।

वेष दिगम्बर तज कर सबने, छाल आदि के कपडे पहने ॥

भूख प्यास से जब घबराये, फल आदिक खा भूख मिटाये ।

तीन सौ त्रेसठ धर्म फैलाये, जो जब दुनिया में दिखलाये ॥

छः महिने तक ध्यान लगाये, फिर भोजन करने को धाये ।

भोजन विधि जाने न कोय, कैसे प्रभु का भोजन होय ॥

इसी तरह चलते चलते, छः महिने भोजन को बीते ।

नगर हस्तिनापुर में आये, राजा सोम श्रेयांस बताए ॥

याद तभी पिछला भव आया, तुमको फौरन ही पडगाया ।

रस गन्ने का तुमने पाया, दुनिया को उपदेश सुनाया ॥

तप कर केवल ज्ञान पाया, मोक्ष गए सब जग हर्षाया ।

अतिशय युक्त तुम्हारा मन्दिर, चांदखेड़ी भंवरे के अंदर ॥

उसको यह अतिशय बतलाया, कष्ट क्लेश का होय सफाया ।

मानतुंग पर दया दिखाई, जंजिरे सब काट गिराई ॥

राजसभा में मान बढाया, जैन धर्म जग में फैलाया ।

मुझ पर भी महिमा दिखलाओ, कष्ट भक्त का दूर भगाओ ॥

आदिनाथ चालीसा सोरठा

पाठ करे चालीस दिन, नित चालीस ही बार, चांदखेड़ी में आयके, खेवे धूप अपार ।

जन्म दरिद्री होय जो, होय कुबेर समान, नाम वंश जग में चले, जिसके नही संतान ॥

॥ इति आदिनाथ चालीसा समाप्त ॥

divider
Published by Sri Mandir·September 27, 2023

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.