image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

श्री गुरु अष्टकम | Shri Guru Ashtakam

यह दिव्य स्तोत्र गुरु-भक्ति को प्रबल करता है और साधक को ज्ञान, विनम्रता और आध्यात्मिक जागृति प्रदान करता है। यहाँ सरल भाषा में पूरी जानकारी पढ़ें।

श्री गुरु अष्टकम के बारे में

श्री गुरु अष्टकम आदि शंकराचार्य द्वारा रचित गुरु महिमा का एक अत्यंत पवित्र और प्रेरणादायक अष्टक है। इसमें गुरु की कृपा, ज्ञान, मार्गदर्शन और आध्यात्मिक उत्थान की महिमा का सुंदर वर्णन मिलता है। श्रद्धा से इसका पाठ करने पर मन की अज्ञानता दूर होती है और जीवन में ज्ञान, शांति तथा सही दिशा प्राप्त होती है।

श्री गुरु अष्टकम (Sri Guru Ashtakam)

गुरु अष्टकम गुरु को समर्पित एक भक्ति भजन है। कहा जाता है कि 8वीं सदी के महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य ने किसी व्यक्ति के जीवन में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए इस भजन की रचना की थी। इस स्त्रोत में बताया गया है कि गुरु कितने तरह से अपने शिष्यों की रक्षा करते हैं। इतना ही नहीं वह आत्मज्ञान की प्राप्ति के लिए भी अपने शिष्यों की सहायता करते हैं। गुरु हमें सभी प्रकार का ज्ञान प्रदान करने के लिए हमेशा हमारे निकट होते हैं।

श्री गुरु अष्टकम का महत्व

यह स्त्रोत हमें गुरु की आवश्यकता को समझाता है और हमें अपने मन को गुरु के कमल चरणों में संलग्न करने की आवश्यकता को बतलाता है। गुरु के प्रति पूर्ण समर्पण आध्यात्मिक लाभ का मार्ग है, यही संदेश इस गुरु अष्टक स्तोत्र में बताया गया है। गुरु अष्टक स्तोत्र को उस व्यक्ति द्वारा आत्मनिरीक्षण के रूप में समझा जा सकता है जिसने सांसारिक मामलों में वह सब हासिल कर लिया है जो वह हासिल कर सकता है और इस समझ तक पहुंच गया है कि गुरु के चरण कमलों के प्रति समर्पण की अनुपस्थिति बाकी सभी को बेकार बना देती है। ऐसे ईमानदार साधक के लिए, गुरु अंतिम श्लोक में, आश्वस्त शांति और स्थिरता के साथ, गंभीर प्रयास के लिए दिए गए आशीर्वाद के साथ प्रकट होते हैं।

श्री गुरु अष्टकम पढ़ने के फायदे

  • जो कोई भी गुरु के लिए इन आठ श्लोकों के इस संग्रह को पढ़ता है, अध्ययन करता है और गुरु के वचनों के प्रति समर्पित रहता है, चाहे वह एक पवित्र व्यक्ति, तपस्वी, राजा, नवजात या गृहस्थ हो, उसे अपनी इच्छित वस्तु प्राप्त होती है।
  • जिन व्यक्तियों को अपनी कड़ी मेहनत का कोई फल नहीं मिल रहा है उन्हें उस स्थिति से उबरने के लिए गुरु अष्टकम का पाठ करना चाहिए।
  • वह धन्य है जो इस अष्टक को गुरु के लिए पढ़ता है, चाहे वह संत हो, राजा हो, कुंवारा हो या गृहस्थ हो। यदि उसका मन गुरु के वचनों में लग जाये तो उसे ब्रह्म प्राप्ति का महान उपहार मिल जायेगा।

श्री गुरु अष्टकम का हिंदी अर्थ

share
शरीरं सुरुपं तथा वा कलत्रं यशश्चारू चित्रं धनं मेरुतुल्यम् । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥१

अर्थात - यदि शरीर सुंदर हो, पत्नी भी सुंदर हो और यश चारों दिशाओं में विस्तृत हो अर्थात फैला हुआ हो तथा मेरु पर्वत के समान अपार धन हो, किंतु आप का मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो, तो इन सभी उपलब्धियों का क्या लाभ ?

share
कलत्रं धनं पुत्रपौत्रादि सर्वं गृहं बान्धवाः सर्वमेतद्धि जातम् । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥२

अर्थात - आप के पास पत्नी, धन, पुत्र-पौत्र, भाई-बहन, घर सभी सगे संबंधी आदि हो लेकिन आप का मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो, तो इन सब का क्या लाभ ?

share
षडंगादिवेदो मुखे शास्त्रविद्या कवित्वादि गद्यं सुपद्यं करोति । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥३

अर्थात - वेद एवं षटवेदांगादि शास्त्र जिन्हें कंठस्थ हो, कविता निर्माण की प्रतिभा हो, गद्य पद्य की रचना करते हो, परन्तु आप का मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सारी उपलब्धियों से क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ?

share
विदेशेषु मान्यः स्वदेशेषु धन्यः सदाचारवृत्तेषु मत्तो न चान्यः । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं॥४

अर्थात - जिन्हें विदेशों में आदर मिलता हो, अपने देश में जिनका नित्य जय-जयकार से स्वागत किया जाता हो और इस विचार के साथ कि ‘धर्म के कार्यों और आचरण में, कोई भी मेरे जैसा नहीं है’ पर फिर भी उसका मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सब का क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ?

share
क्षमामण्डले भूपभूपालवृन्दैः सदा सेवितं यस्य पादारविन्दम् । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥५

अर्थात - जिनका महानता और विद्वता के परिणाम स्वरूप पृथ्वी मंडल के सम्राटों और राजाओं के यजमानों द्वारा चरण कमलों की निरंतर सेवा करते हो, पर यदि उसका मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सब का क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ ?

share
यशो मे गतं दिक्षु दानप्रतापात् जगद्वस्तु सर्वं करे सत्प्रसादात् । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं॥६

अर्थात - जिनका दान, प्रताप के कार्यों एवं कौशल का यश चारों दिशाओं में व्याप्त है, इन गुणों के पुरस्कार के रूप में सभी सांसारिक संपत्ति मेरी पहुंच के भीतर हैं, किंतु उनका मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सब का क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ?

share
न भोगे न योगे न वा वाजिराजौ न कान्तासुखे नैव वित्तेषु चित्तम् । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥७

अर्थात - जिनका मन न भोग, न योग, न अश्व, राज्य, न तो स्त्री के मनमोहक चेहरे से और न पृथ्वी की समस्त धन, संपत्ति से कभी विचलित न हुआ हो, पर यदि उसका मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सब का क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ ?

share
अरण्ये न वा स्वस्य गेहे न कार्ये न देहे मनो वर्तते मे त्वनर्घ्ये । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥८

अर्थात - जिनका मन अपने घर में नहीं, अपने काम में नहीं, शरीर में नहीं, न ही अमूल्य चीजों में मन रहता है, पर यदि उनका मन गुरु के चरण कमलों में नहीं लगता हो तो इन सब का क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ, क्या लाभ ?

share
अनर्घ्याणि रत्नादि मुक्तानि सम्यक् समालिंगिता कामिनी यामिनीषु । मनश्चेन्न लग्नं गुरोरंघ्रिपद्मे ततः किं ततः किं ततः किं ततः किं ॥

अर्थात - अमूल्य मणि-मुक्तादि रत्न उपलब्ध हो, रात्रि में समलैंगिकता विलासिनी पत्नी भी प्राप्त हो, फिर भी मन गुरु के श्रीचरणों के प्रति आसक्त न बन पाये तो इन सारे ऐश्वर्य-भोगादि सुखों से क्या लाभ?

share
गुरोरष्टकं यः पठेत्पुण्यदेही यतिर्भूपतिर्ब्रह्मचारी च गेही । लभेत् वांछितार्थ पदं ब्रह्मसंज्ञं गुरोरुक्तवाक्ये मनो यस्य लग्नम् ॥

अर्थात - जो तपस्वी, राजा, ब्रह्मचारी एवं गृहस्थ इस गुरु-अष्टक का पठन-पाठन करता है और जिसका मन गुरु के वचनों में आसक्त है, वह पुण्यशाली शरीरधारी अपने इच्छितार्थ एवं ब्रह्म पद इन दोनों को प्राप्त कर लेता है यह निश्चित है।

श्री शङ्कराचार्य कृतं!

divider
Published by Sri Mandir·November 19, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

श्री शिवसहस्रनामावली स्तोत्र

श्री शिवसहस्रनामावली स्तोत्र भगवान शिव के हजार पवित्र नामों का संकलन है, जिसका पाठ जीवन से नकारात्मकता दूर करता है और अद्भुत शक्ति, शांति, संरक्षण तथा आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है। जानिए शिव सहस्रनामावली स्तोत्र का महत्व, लाभ और पाठ विधि।

right_arrow
Card Image

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त उपासना का अत्यंत मंगलकारी स्तोत्र है। इसका पाठ दांपत्य सुख, सौहार्द, पारिवारिक समृद्धि, बाधा-निवारण और सौभाग्य प्रदान करता है।

right_arrow
Card Image

श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम्

श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम् माँ विन्ध्यवासिनी को समर्पित एक अत्यंत शक्तिशाली स्तुति है। इसका पाठ भय, बाधाओं, कष्टों और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है तथा साधक को शक्ति, साहस और आशीर्वाद प्रदान करता है। जानिए इस स्तोत्र का महत्व, लाभ और पाठ विधि।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook