शेखर कारखानीस
29 January, 2025
मुझे ये सेवा करणे का भाग्य प्राप्त हुआ मै सच मे धन्य हो गया....बस महाकाल की इस सृष्टी पर कृपा बनी रहे...मै श्री मंदिर का आभार व्यक्त करता हु दिल से ...जय महाकाल....जय श्रीराम 🙏🙏🚩🚩❤️❤️
UMASANKAR RATH
28 January, 2025
मुझे बहुत अच्छा लगा मेरे प्रसाद कब आएगा
Himanshu Kumar Sinha
28 January, 2025
Only superbly excellent experience.Thank you very much
श्री मंदिर दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक हिंदुओं द्वारा भरोसा की जाने वाली डिजिटल आध्यात्मिक प्लेटफॉर्म है। जहां आप वेबसाइट एवं ऐप के जरिए प्रार्थना, ऑनलाइन चढ़ावा एवं पूजा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। हमारी सभी पूजाएँ भारत के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे हरिद्वार, वाराणसी, कामाख्या-गुवाहाटी, कोल्हापुर-महालक्ष्मी आदि में अनुभवी पंडित जी द्वारा आयोजित की जाती हैं। हमारे अनुभवी पंडित जी शास्त्रों के अनुसार पूरे विधि विधान का पालन करते हैं और आपके नाम एवं गोत्र के साथ पूजा करते हैं। पूजा की जानकारी हमेशा आपके व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाते हैं और एक रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी आपके साथ शेयर किया जाता है। साथ ही पूजा का प्रसाद आपके घर पहुंचाया जाता है। ।। हरि ॐ।।
गुवाहाटी के कामाख्या तीर्थक्षेत्र में स्थित माँ बगलामुखी का मंदिर बेहद प्रभावशाली माना गया है। यह वही स्थान है जहाँ देवी सती की योनि गिरी थी, इसलिए यह पवित्र स्थल पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है। इस मंदिर में किया जाने वाला सर्व कार्य सिद्धि तंत्रोक्त यज्ञ मनोकामना पूर्ति, कोर्ट कचहरी विवाद में जीत हासिल करने के साथ समग्र विकास के लिए बेहद शक्तिशाली माना गया है। श्री मंदिर के माध्यम से, इस मंदिर में मौजूद अनुभवी पंडित जी शास्त्रों के अनुसार सभी वैदिक अनुष्ठानों के साथ आपके नाम और गोत्र में यह पूजा करेंगे। पूजा संपन्न होने के बाद पंडित जी आपकी सफलता और खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे। ।। हरि ॐ।।
हम आपको सबसे पहले सुझाव देंगे कि आप अपने गोत्र के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अपने परिवार के बुजुर्गों से पूछे। यदि आपके परिवार में किसी को भी गोत्र की जानकारी नहीं है तो आप शास्त्रों में सुझाए गए उपाय को अपना सकते हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि यदि किसी व्यक्ति को अपना गोत्र नहीं पता है तो वह अपना गोत्र “कश्यप” मान सकते हैं। ऐसे में आप बुकिंग करते समय अपने संकल्प फॉर्म में कश्यप गोत्र का उल्लेख कर सकते हैं और अपनी बुकिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं। ।। हरि ॐ।।
श्रीमंदिर पर दुनिया भर के 1 करोड़ से ज्यादा हिंदू भरोसा करते हैं। इस भरोसे को कायम रखना ही हमारा धर्म है। ऐसे में हम प्रत्येक पूजा को शास्त्रों में वर्णित नियम के अनुसार ही करते हैं। श्रीमंदिर के लिए पूजा कराने वाले सभी पंडित जी के पास 10-30 वर्षों तक का अनुभव है। हमारे पंडित जी के परिवार पीढ़ियों से मंदिर में पूजा कर रहे हैं और वे सभी देवी देवताओं के पूजन विधिवत रूप से करने जानते हैं। ।। हरि ॐ।।
प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा कराने वाले हमारे पंडित जी को वैदिक अनुष्ठानों का अनुभव है। श्री मंदिर के माध्यम से प्रत्येक पूजा हमेशा आपके नाम और गोत्र में ही की जाती है, जैसा कि हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है। हमारे पंडित जी आपकी पूजा शास्त्रों में वर्णित सही 'भाव' और अनुष्ठानों के साथ करेंगे। पूजा संपन्न होने के बाद पंडित जी आपके परिवार की खुशहाली और आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे। ।। हरि ॐ।।
श्री मंदिर एक विश्वसनीय आध्यात्मिक डिजिटल मंच है, जहां हम शास्त्रों के अनुसार हर पूजा करते हैं। यहां मंदिर के अनुभवी पंडित आपके नाम और गोत्र के अनुसार पूजा संपन्न करेंगे और आपकी खुशी एवं सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे। पूजा संपन्न होने के बाद, हम पूजा के सभी अपडेट आपके व्हाट्सऐप नंबर पर साझा करेंगे। इसके साथ ही पूजा का एक वीडियो भी आपके साथ साझा किया जाएगा और इस वीडियो में आप अपना नाम गोत्र संकल्प भी देख पाएंगे। ।। हरि ॐ।।
पूजा संपन्न होने के बाद, हम आपके नाम और गोत्र से हुए पूजा का वीडियो को 4-5 दिनों के भीतर आपके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा जाएगा। इसके अलावा पूजा से प्राप्त दिव्य प्रसाद को सावधानीपूर्वक पैक कर सीधे आपके घर पहुंचाया जाएगा। इस तरह, आप व्यक्तिगत वीडियो के माध्यम से न केवल पूजा की दिव्य ऊर्जा का अनुभव करेंगे, बल्कि प्रसाद भी प्राप्त करेंगे। ।।हरि ॐ।।
श्रीमंदिर हमेशा ही इस बात का ध्यान रखता है कि भले ही आप तीर्थों के दर्शन व पूजन करने में असमर्थ हों, लेकिन भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था हमारे माध्यम से सदैव भगवान तक पहुंचती रहे। इसमें आपकी मदद के लिए हम हमेशा उपलब्ध हैं। यदि आपको किसी जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया हमसे 9513252271 पर संपर्क करें। इस नंबर पर प्रात: 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक कभी भी संपर्क कर सकते हैं। ।। हरि ॐ।।