पढ़ें श्री जगन्नाथ आरती और पाएं शुभ आशीष
भगवान जगन्नाथ जी भगवान विष्णु के अवतार हैं। भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना और आरती करने से व्यक्ति के शुभ कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। जगन्नाथ जी की नित्य आरती करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तो आइए पढ़ते हैं भगवान जगन्नाथ जी की मंगल आरती।
चतुर्भुज जगन्नाथ कंठ शोभित कौसतुभः ॥
पद्मनाभ, बेडगरवहस्य, चन्द्र सूरज्या बिलोचनः
जगन्नाथ, लोकानाथ, निलाद्रिह सो पारो हरि
दीनबंधु, दयासिंधु, कृपालुं च रक्षकः
कम्बु पानि, चक्र पानि, पद्मनाभो, नरोतमः
जग्दम्पा रथो व्यापी, सर्वव्यापी सुरेश्वराहा
लोका राजो, देव राजः, चक्र भूपह स्कभूपतिहि
निलाद्रिह बद्रीनाथशः, अनन्ता पुरुषोत्तमः
ताकारसोधायोह, कल्पतरु, बिमला प्रीति बरदन्हा
बलभद्रोह, बासुदेव, माधवो, मधुसुदना
दैत्यारिः, कुंडरी काक्षोह, बनमाली बडा प्रियाह, ब्रम्हा बिष्णु, तुषमी
बंगश्यो, मुरारिह कृष्ण केशवः श्री राम, सच्चिदानंदोह,
गोबिन्द परमेश्वरः बिष्णुुर बिष्णुुर, महा बिष्णुपुर,
प्रवर बिशणु महेसरवाहा लोका कर्ता, जगन्नाथो, महीह करतह महजतहह ॥
महर्षि कपिलाचार व्योह, लोका चारिह सुरो हरिह
वातमा चा जीबा पालसाचा, सूरह संगसारह पालकह एको मीको मम प्रियो ॥
ब्रम्ह बादि महेश्वरवरहा दुइ भुजस्च चतुर बाहू,
सत बाहु सहस्त्रक पद्म पितर बिशालक्षय
पद्म गरवा परो हरि पद्म हस्तेहु, देव पालो
दैत्यारी दैत्यनाशनः चतुर मुरति, चतुर बाहु शहतुर न न सेवितोह …
पद्म हस्तो, चक्र पाणि संख हसतोह, गदाधरह
महा बैकुंठबासी चो लक्ष्मी प्रीति करहु सदा ।
और ये भी पढ़े
जगन्नाथ जी की मंगल आरती भैरव बाबा की आरती श्री बद्रीनाथ जी की आरती श्री बालाजी की आरती
Did you like this article?
श्री विश्वकर्मा आरती एक विशेष भक्ति गीत है, जो भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है, यह आरती उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करती है, जो विश्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भगवान गणेश की आरती, जो उनकी बुद्धि, समृद्धि और शुभता का गुणगान करती है। इस आरती के पाठ से जीवन में विघ्नों का नाश होता है, सफलता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
ॐ जय जगदीश हरे आरती - सुनें और पढ़ें अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए गए भजन के बोल। जानें 'Om Jai Jagdish Hare' आरती के सुंदर और भक्तिमय शब्द।