महाशिवरात्रि पूजा घर पर करने की सही विधि जानें। इस पवित्र दिन पर शिव पूजा से घर में शांति, समृद्धि और पुण्य का वास होगा।
आज हम यहां जानेंगे कि महा शिवरात्रि के अवसर पर घर में ही सरल परन्तु सम्पूर्ण पूजा करके कैसे हम भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।
अंत में अपने हाथों में पुष्प और अक्षत के कुछ दाने लेकर भगवान शिव को नमन करते हुए, उनसे पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा मांगना न भूलें।
दोस्तों चूँकि महा शिव रात्रि के दिन शिवालयों में भारी संख्या में भक्तों का ताँता लगा रहता है। ऐसे में कई भक्त चाहते हैं कि वे घर पर ही शिवजी की उपासना करके महा शिवरात्रि का सम्पूर्ण फल प्राप्त कर पाएं। और विधि से घर पर पूजा संपन्न करने से भगवान शंकर आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे।
एक बात और, श्री मंदिर पर महा शिवरात्रि के सभी प्रहरों के मुहूर्त भी उपलब्ध हैं। यदि आप चार प्रहर की पूजा करना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें। भगवान शिव आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करें, इन्हीं आशाओं के साथ
ॐ नमः शिवाय
Did you like this article?
Maha Shivratri Kab Hai 2025: जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरल उपाय, जो आपकी जिंदगी में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति ला सकते हैं।
महाशिवरात्रि क्यों मनानी चाहिए? जानें इस दिन के महत्व, पूजा विधि और वह विशेष कारण जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
महाशिवरात्रि पर सही पूजा सामग्री का चुनाव कैसे करें? जानें महाभिषेक के लिए आवश्यक सामान और विधि, ताकि हो आपकी पूजा पूरी तरह से सफल!