कालाष्टमी और सोमवार के दुर्लभ महायोग पर हरिद्वार के पशुपतिनाथ मंदिर एवं रींगस के श्री काल भैरव मंदिर में पुरोहित जी आपके नाम संकल्प से शिव एवं भैरव सर्वोप्रिय वस्तुओं से महाभिषेक करेंगें। यह महाभिषेक सर्वदोष मुक्ति एवं काल विजय प्राप्ति स्वर्णिम अवसर है।
दोनों मंदिरों में महाभिषेक के लिए बुकिंग करें एवं संकल्प हेतु नाम दर्ज करें। बुकिंग उपरांत आपको ऐप पर प्रमाणपत्र प्राप्त होगा, जिसके बाद आपके द्वारा चुनी गई तिथि पर पंडित जी के द्वारा महाभिषेक किया जाएगा। जिसका वीडियो 24-48 घंटों में ऐप पर प्राप्त होगा।
शिव एवं काल भैरव महाभिषेक के बाद आपको व्हाट्सऐप के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आप श्री मंदिर ऐप के "चढ़ावा बुकिंग" सेक्शन में जाकर अपने महाभिषेक की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
श्री मंदिर भक्तों की श्रद्धा और विश्वास को अपनी जिम्मेदारी मानता है, इसलिए कालाष्टमी एवं सोमवार दुर्लभ महायोग पर शिव- भैरव संयुक्त आशीर्वाद प्राप्ति हेतु पशुपतिनाथ एवं काल भैरव मंदिर में महाभिषेक का पवित्र कार्य करवा रहा है!
यदि आपके चढ़ावे में कोई भी समस्या हो, तो आप हमारी श्री मंदिर ग्राहक सेवा टीम से 💬7829661119, 📞 08071174417 पर संपर्क कर सकते हैं, जो आपकी सहायता के लिए तत्पर है।