राम नवमी भोजन दान सेवा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर अयोध्या में साधुओं एवं जरूरतमंदों को भोजन अर्पित करने का पुण्यकारी अवसर है। श्रीराम की जन्मभूमि में किए गए इस दान से भक्तों को उनके कृपा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में शुभता एवं समृद्धि आती है।
श्री राम की अखंड कृपा प्राप्ति हेतु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आपके नाम संकल्प से हमारे पुरोहितजी जरूरतमंद एवं साधुओं को भोजन दान करेंगे! जिसका पहले आपको प्रमाणपत्र एवं फिर 24-48 घंटों में वीडियो शेयर किया जायेगा।
बुकिंग के बाद आपको व्हाट्सऐप के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आप श्री मंदिर ऐप में "चढ़ावा बुकिंग" सेक्शन में जाकर भोजन दान की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
श्री मंदिर भक्तों की श्रद्धा और विश्वास को अपनी जिम्मेदारी मानता है, इसलिए राम नवमी के पवित्र अवसर पर भगवान के आशीर्वाद प्राप्ति हेतु राम नगरी में भोजन दान का पवित्र कार्य करवा रहा है!
यदि आपके बुकिंग में कोई भी समस्या हो, तो आप हमारी श्री मंदिर ग्राहक सेवा टीम से 💬7829661119, 📞 08071174417 पर संपर्क कर सकते हैं, जो आपकी सहायता के लिए तत्पर है।