शीतला माता जी की आरती
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp
ShareWhatsApp

शीतला माता जी की आरती

यह आरती मानसिक और शारीरिक कष्टों को दूर करने में सहायक होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।

मां शीतला आरती के बारे में

शास्त्रों के अनुसार शीतला माता की पूजा अर्चना और आरती करने से व्यक्ति को निरोगी काया करता होती है। स्कंद पुराण में शीतला माता के बारे में वर्णन किया गया है कि जो भी व्यक्ति शीतला माता की आरती करता है, उसको चेचक, चिकन पॉक्स यानि की माता, खसरा, फोड़े और नेत्र रोग कभी नहीं होता है। इसी के साथ अगर कोई व्यक्ति शीतला माता की आरती रोज़ करता है, तो माँ उसे संक्रमण रोगों से बचाती है। तो आइए पढ़ते है शीतला माता की आरती हिंदी में (Shitala Mata Aarti in Hindi)

शीतला माता की आरती

जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥

ॐ जय शीतला माता॥

रतन सिंहासन शोभित, श्वेत छत्र भाता ।

ऋद्धि-सिद्धि चँवर ढुलावें, जगमग छवि छाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

विष्णु सेवत ठाढ़े, सेवें शिव धाता ।

वेद पुराण वरणत, पार नहीं पाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

इन्द्र मृदङ्ग बजावत, चन्द्र वीणा हाथा ।

सूरज ताल बजावै, नारद मुनि गाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

घण्टा शङ्ख शहनाई, बाजै मन भाता ।

करै भक्तजन आरती, लखि लखि हर्षाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

ब्रह्म रूप वरदानी, तुही तीन काल ज्ञाता ।

भक्तन को सुख देती, मातु पिता भ्राता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

जो जन ध्यान लगावे, प्रेम शक्ति पाता ।

सकल मनोरथ पावे, भवनिधि तर जाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

रोगों से जो पीड़ित कोई, शरण तेरी आता ।

कोढ़ी पावे निर्मल काया, अन्ध नेत्र पाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

बांझ पुत्र को पावे, दारिद्र कट जाता ।

ताको भजै जो नाहीं, सिर धुनि पछताता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

शीतल करती जननी, तू ही है जग त्राता ।

उत्पत्ति व्याधि बिनाशन, तू सब की घाता ॥

ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

दास विचित्र कर जोड़े, सुन मेरी माता ।

भक्ति आपनी दीजै, और न कुछ भाता ॥

जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥

ॐ जय शीतला माता॥

divider
Published by Sri Mandir·October 3, 2023

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.