घर पर करें महाशिवरात्री पूजा

घर पर करें महाशिवरात्री पूजा

जानें घर पर कैसे करें महाशिवरात्री की आसान पूजा


घर पर करें महाशिवरात्री पूजा

दोस्तों! आज हम यहां जानेंगे कि महा शिवरात्रि के अवसर पर घर में ही सरल परन्तु सम्पूर्ण पूजा करके कैसे हम भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।

तो सबसे पहले शुरू करते हैं पूजा की तैयारी के साथ

  • आपको महा शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर, नित्यकर्मों से निवृत्त होकर प्रातःकाल में ही स्नान करना है।
  • इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर नमन करें।
  • अब दैनिक पूजा कर लें और भगवान शिव का स्मरण करते हुए पूरी श्रद्धा से शिव जी की पूजा करने का संकल्प लें।
  • अब शुभ मुहूर्त में पूजा शुरू करें। परन्तु पूजा शुरू करने से पहले श्री मंदिर पर आपके लिए उपलब्ध महा शिवरात्रि की पूजा की सम्पूर्ण सामग्री देखना न भूलें। उस सूची में से अपनी क्षमता के अनुसार सामग्री एकत्रित करलें।

चलिए अब पूजा शुरू करते हैं।

  • सबसे पहले अपने घर में पूर्व दिशा में एक पूजा स्थल को निर्धारित करके इस स्थान को साफ कर लें।
  • अब यहां चावल या आटे से स्वास्तिक बनाकर इस जगह पर चौकी स्थापित करें।
  • चौकी के सामने एक साफ आसन बिछाकर बैठ जाएं। जलपात्र से अपने बाएं हाथ से दाएं हाथ में जल लेकर दोनों हाथों को शुद्ध करें। अब स्वयं को तिलक करें।
  • चौकी पर साफ कपड़ा बिछाएं। इसके बाद चौकी के दाएं तरफ एक दीपक साक्षी के स्वरूप में प्रज्ज्वलित करें।
  • अब चौकी पर चावल के कुछ दाने आसन के रूप में डालकर शिवजी की गौरा- गणेश के साथ वाली तस्वीर चौकी पर विराजित करें।
  • एक साफ थाली में कुमकुम की मदद से स्वास्तिक बनाकर, इस स्वास्तिक पर शिवलिंग विराजित करें।
  • शिवलिंग की स्थापना के बाद हमें प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजा सबसे पहले करनी है।

इसके लिए -

  • स्नान के रूप में एक जलपात्र से पुष्प की सहायता से जल लेकर भगवान गणेश और शिव-गौरा जी पर छिड़कें।
  • इसके बाद तीनों देवों को हल्दी-कुमकुम अक्षत और चन्दन का तिलक करें।
  • अब वस्त्र के रूप में उन्हें जनेऊ अथवा मौली अर्पित करें। इसके बाद पुष्प अर्पित करके नमस्कार करें।

अब चलिए भोले बाबा का अभिषेक करते हैं, इसके लिए

  • आचमन पात्र के चम्मच से शिवलिंग पर दही, शहद, दूध, घी, गन्ने का रस आदि ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए अर्पित करें।
  • इसके पश्चात् बारी बारी से हल्दी मिश्रित जल, गुलाबजल और गंगाजल से शिवलिंग को स्नान करवाएं।
  • शिवलिंग को अच्छे से स्नान करवाने के बाद अब चन्दन से तिलक के रूप में शिवलिंग पर त्रिपुण्ड बनाएं।
  • इसके शिवलिंग को मौली का वस्त्र पहनाएं।
  • अब एक-एक करके शिवजी की सभी प्रिय वस्तुएं (बेलपत्र, धतूरा, आक का फूल, भांग, शमी के पत्ते, ईख के टुकड़े, आंवला इत्यादि) ॐ नमः शिवाय के जाप के साथ शिवलिंग पर अर्पित करते जाएं।
  • भोलेनाथ को सभी प्रकार के पुष्प-पत्र अर्पित करें।
  • इसके बाद भोग में मिष्ठान्न, नारियल और ऋतुफल अर्पित करें।
  • अब भगवान भोलेनाथ की आरती करें (यदि समय हो तो माँ पार्वती और गणेशजी की आरती भी अवश्य करें।)
  • इसके बाद सबको आरती दें। प्रसाद बांटे और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें।

अंत में अपने हाथों में पुष्प और अक्षत के कुछ दाने लेकर भगवान शिव को नमन करते हुए, उनसे पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा मांगना न भूलें।

दोस्तों चूँकि महा शिव रात्रि के दिन शिवालयों में भारी संख्या में भक्तों का ताँता लगा रहता है। ऐसे में कई भक्त चाहते हैं कि वे घर पर ही शिवजी की उपासना करके महा शिवरात्रि का सम्पूर्ण फल प्राप्त कर पाएं। और विधि से घर पर पूजा संपन्न करने से भगवान शंकर आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे।

एक बात और, श्री मंदिर पर महा शिवरात्रि के सभी प्रहरों के मुहूर्त भी उपलब्ध हैं। यदि आप चार प्रहर की पूजा करना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें। भगवान शिव आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करें, इन्हीं आशाओं के साथ

ॐ नमः शिवाय

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

Download Sri Mandir app now !!

Connect to your beloved God, anytime, anywhere!

Play StoreApp Store
srimandir devotees
digital Indiastartup Indiaazadi

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.