भैया दूज 2024 | Bhai Dooj Kab Hai, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Samagri, Gift

भैया दूज 2024

भाई दूज 2024 कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामग्री और खास उपहार के आइडियाज!


भाई दूज/भैया दूज 2024 | Bhai Dooj

भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बंधन के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के साथ ही एक शानदार उत्सव भी है। इस दिन, बहनें अपने भाइयों के लिए एक स्वस्थ, सुखी और सुरक्षित जीवन की प्रार्थना करती हैं, और भाई बदले में अपनी बहनों को प्रति प्यार जताने के लिए उपहार भेंट करते हैं। भाई-बहन के इस त्योहार को पूरा परिवार एक साथ मनाता है साथ ही मिठाई और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के साथ इस उत्सव का आनंद लिया जाता है।

2024 में कब है भाई दूज? | Bhai Dooj 2024 Date

  • भाई दूज 2024 03 नवंबर, रविवार को मनाई जाएगी।

भईया दूज का शुभ मुहूर्त, तिथि व योग | Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurt & Tithi

  • भाई दूज पूजा अपराह्न समय दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
  • द्वितीया तिथि 02 नवंबर, शनिवार को रात 08 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी।
  • द्वितीया तिथि का समापन 03 नवंबर, रविवार को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा।

भाई दूज क्यों मनाते हैं?

मान्यताओं के अनुसार कई कथायें और कहानियां हैं जो भाई दूज की मनाने की परंपरा से जुड़ी हुईं हैं। आमतौर पर यह माना जाता है कि इस दिन, मृत्यु के देवता भगवान यम ने अपनी बहन यमी या यमुना से भेंट की थी। यमुना ने ‘आरती’ और मालाओं से अपने भाई का स्वागत किया, उनके माथे पर ‘तिलक’ लगाया और उन्हें मिठाई व विशेष व्यंजन भोजन के रूप में खिलाए।

इसके बदले में, यमराज ने उसे एक अनोखा उपहार दिया और कहा कि इस दिन जो भाई अपनी बहन द्वारा आरती और तिलक का अभिवादन पाएंगे, उन्हें लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलेगा। इसी कारण इस दिन को ‘यम द्वितीया’ या ‘यमद्वितीया’ के नाम से भी जाना जाता है। एक अन्य कथा में बताया गया है कि भगवान कृष्ण, राक्षसों के राजा नरकासुर का वध करने के बाद, अपनी बहन, सुभद्रा के पास गए थे, और सुभद्रा जी ने उनका स्वागत मिठाई, माला, आरती और तिलक लगाकर किया था। इस प्रकार भाई दूज के पर्व की शुरूआत हुई।

भाई दूज का महत्व क्या है?

हिन्दू धर्म में कई सारे रीति रिवाज हैं, जिनका अपना अलग ही महत्व होता है। इनमें से भाईदूज एक ऐसा उत्सव है जो खासतौर पर भाई-बहन के प्रेम को समर्पित होता है। इस दिन भाई और बहन के बीच प्रेम की भावना देखने को मिलती है।

इस दिन विवाहित बहनें अपने भाई को भोजन के लिए अपने घर पर आमंत्रित करती है और अपने भाई को प्रेमपूर्वक भोजन कराती है। बहन अपने भाई को तिलक करती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जिसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं।

इस तरह भाई दूज का पर्व भी रक्षाबंधन के त्यौहार की ही तरह भाई बहनों के बीच के अमर प्रेम को बढ़ाने वाला त्योहार है। यह एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाने और सुखमय जीवन के लिए किया जाता है। कहते हैं कि इस दिन जो कोई भी बहन विधि पूर्वक और शुभ मुहूर्त में अपने भाई का तिलक करती है और फिर पूजा आदि करती है उसके भाई के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है और उनकी उम्र लंबी होती है।

भाई दूज पूजा की पूजन सामग्री लिस्ट | Bhai Dooj Pooja Samagri List

  • भाई दूज के दिन पूजा के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है, जैसे:- पूजा की थाली, फल, फूल, दीपक, अक्षत, मिठाई, देसी घी, जल।
  • इसके अलावा आप अपने भाई को उपहार स्वरूप देने के लिए श्री-फल, मिठाई और वस्त्र आदि भी रख सकती हैं।

भाई दूज पूजा विधि | Bhai Dooj Pooja Vidhi

  • भाई दूज के दिन प्रातःकाल तेल-उबटन आदि करने के बाद स्नान करें। स्नान से निपटकर स्वच्छ नए कपड़े पहनें।
  • घर के पूजास्थल में पंचोपचार की क्रिया द्वारा सभी देवों की पूजा करें। भाई बहन एक दूसरे के मंगल की ईश्वर से प्रार्थना करें।
  • भाईदूज का तिलक सामान्यतः मध्याह्न-काल में किया जाता है। इस समय में भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे।
  • बहनें एक थाली में हल्दी, कुमकुम, अक्षत, दीया आदि रखकर पूजा की थाली तैयार करें।
  • इसके बाद बहनें अपने भाई को एक चौकी पर बिठायें। और भाई एक रुमाल से अपने सिर को ढंक लें।
  • चौकी पर बैठे भाई को हल्दी, कुमकुम अक्षत से तिलक लगाएं। तिलक लगाने के बाद भाई के हाथ में कलावा बांधें। और अब उनकी आरती उतारें।
  • अब बहनें भाई को मिठाई खिलाएं। और भाई बहन के द्वारा बनाए गए पकवान का आनंद लें।
  • यदि भाई और बहन एक ही घर में रहते हैं, तो दोनों साथ में मध्याह्न भोजन करें। इसके बाद बहन अपने भाई को तिलक कर सकती हैं।
  • अब भाई वस्त्र और अन्य उपहार देकर बहन का आभार व्यक्त करें।

भाई दूज पर बहन को दें ये गिफ्ट | Bhai Dooj Gifts for Sister

गैजेट्स (मोबाइल/लैपटॉप/टैबलेट्स आदि)

आप अपनी बहन को उसके सबसे अधिक काम आने वाले गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे गिफ्ट्स में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट्स, फिट बैंड, हेडफोन आदि शामिल हैं।

कपड़े

लड़कियों को अक्सर नए-नए कपड़े पहनने का काफी शौक होता है, तो आप उनके पहनावे और पसंद के हिसाब से अपनी बहन को कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं।

किताबें

अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उनकी मनपसंद किताबें उन्हें तोहफे में दे सकते हैं। किताबों के साथ अपना अधिकतर समय बिताने वाले लोगों के लिए इससे अच्छा उपहार कुछ हो ही नहीं सकता।

ज्वैलरी

आप अपने बजट के हिसाब से अपनी बहन को ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज़्यादा है तो आप उन्हें सोने या चांदी की ज्वेलरी दे सकते हैं, वरना आप उन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उनकी पसंद के हिसाब से दे सकते हैं।

परफ्यूम

कई लड़कियों के लिए परफ्यूम उनकी रोज़मर्रा की ज़िदगी का एक अहम् हिस्सा होते हैं। अगर आपकी बहन को भी अलग-अलग तरह के परफ्यूम्स बेहद पसंद है तो आप उन्हें एक अच्छा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।

गिफ्ट वाउचर

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि आपकी बहन को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं, तो आप उनको एक गिफ्ट वाउचर उपहार के तौर पर दे सकते हैं, इस तरह आपकी बहन अपनी पसंद के मुताबिक अपने लिए गिफ्ट ले सकती है।

उनकी हॉबी से जुड़ा कोई गिफ्

इस भाई दूज पर आप अपनी बहन की हॉबी को बढ़ावा देने के लिए उससे संबंधित चीजें उपहार के रूप में दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी बहन को पेंटिंग पसंद है तो आप उसे ब्रश और कलर्स जैसी चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं।

हैंडबैग/ वॉलेट

हैंडबैग और वॉलेट काफी उपयोगी चीज़ें हैं, जिन्हें आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देकर उनकी खुशियों को बढ़ा सकते हैं।

चॉकलेट्स/ खिलौने/ स्टेशनरी

अगर आपकी बहन उम्र में काफी छोटी है तो आप उसे चॉकलेट, खिलौने और स्टेशनरी दे सकते हैं। यह छोटे-छोटे उपहार निश्चित रूप से आपकी छोटी बहन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ले आएंगे।

भाई दूज के दिन करें ये काम

भाई दूज विशेष धार्मिक अनुष्ठान भाई बहन के परस्पर प्रेम को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे में आप इस भाई दूज ये 5 काम ज़रूर करें-

  • भाई को तिलक लगाकर आरती करें, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करें।
  • रिश्तों में मिठास बढ़ाने के लिए तिलक करने के बाद भाई को मिठाई खिलाएं।
  • भाई इस दिन बहनों को उपहार दें, और आजीवन उनकी रक्षा का वचन दें।
  • प्रेम और स्नेह बढ़ाने के लिए इस दिन भाई बहन साथ में बैठकर भोजन करें।
  • भाईदूज के दिन ज़रूरतमंद लोगों को दान दें। इससे भाई बहन को विशेष पुण्य मिलता है।

भाई दूज के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • इस दिन भाई बहन के बीच प्यार और समर्पण का भाव होना चाहिए। झगड़ा या विवाद से पूजा का फल नहीं मिलता।
  • इस दिन नकारात्मक सोच से बचें और साकारात्मक रहने का प्रयास करें।
  • भाई दूज के दिन भोजन व अनाज का अपमान न करें, इसे आदर के साथ ग्रहण करें।
  • भाई को चाहिए कि इस दिन बहन को खाली हाथ न लौटाएं। उन्हें कोई न कोई उपहार ज़रूर दें।
  • भाई दूज मनाने के लिए मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें, ताकि आपको इस दिन के अनुष्ठान का पूरा फल मिले।
  • इस दिन किसी की निंदा करने व अपशब्द कहने से बचें, और सबका आदर करें।

भाई दूज पूजा के लाभ क्या हैं?

  • भाई दूज पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र, सुख समृद्धि व अच्छे से स्वास्थ्य की कामना करती हैं। इससे भाई-बहन रिश्ते में मज़बूती आती है।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज की पूजा करने से भाई को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है, और सभी बाधाएं दूर होती हैं।
  • भाई दूज पर भाई अपनी बहन को उपहार व आशीर्वाद देते हैं, जिससे आपस में स्नेह बढ़ता है।
  • भाई दूज के दिन भाई बहनों को साथ में समय बिताने का अवसर मिलता है, इससे पारिवारिक बंधन भी मज़बूत होता है।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज पर किए गए तिलक व पूजा से भाई की बुरी नज़र से रक्षा होती है।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

Sri Mandir has brought religious services to the masses in India by connecting devotees, pundits, and temples. Partnering with over 50 renowned temples, we provide exclusive pujas and offerings services performed by expert pandits and share videos of the completed puja rituals.

Play StoreApp Store

Follow us on

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.