क्या आप जानते हैं कि चन्द्र कवच के पाठ से मन की शांति, भावनात्मक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है? जानें इसकी विधि, लाभ और प्रभावशाली श्लोक।
चंद्र कवच एक शक्तिशाली वैदिक स्तोत्र है, जिसे पढ़ने से चंद्र ग्रह के अशुभ प्रभावों से बचाव होता है। यह कवच विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जिनकी कुंडली में चंद्र दोष, चंद्र ग्रह की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो या जिन्हें मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता की आवश्यकता हो।
अस्य श्री चंद्र कवच स्तॊत्र महा मंत्रस्य ।
गौतम ऋषिः । अनुष्टुप छंदः । श्री चंद्रॊ दॆवता ।
चंद्र प्रीत्यर्थॆ जपॆ विनियॊगः ॥
ध्यानम्
समं चतुर्भुजं वंदॆ कॆयूर मकुटॊज्वलम् ।
वासुदॆवस्य नयनं शंकरस्य च भूषणम् ॥
ऎवं ध्यात्वा जपॆन्नित्यं शशिनः कवचं शुभम् ॥
अथ चंद्र कवचं
शशि: पातु शिरॊ दॆशं फालं पातु कलानिधि ।
चक्षुषिः चंद्रमाः पातु श्रुती पातु निशापतिः ॥ १ ॥
प्राणं कृपाकरः पातु मुखं कुमुदबांधवः ।
पातु कंठं च मॆ सॊमः स्कंधॆ जैवातृकस्तथा ॥ २ ॥
करौ सुधाकर: पातु वक्षः पातु निशाकरः ।
हृदयं पातु मॆ चंद्रॊ नाभिं शंकरभूषणः ॥ ३ ॥
मध्यं पातु सुरश्रॆष्टः कटिं पातु सुधाकरः ।
ऊरू तारापतिः पातु मृगांकॊ जानुनी सदा ॥ ४ ॥
अभ्दिजः पातु मॆ जंघॆ पातु पादौ विधुः सदा ।
सर्वाण्यन्यानि चांगानि पातु चंद्रॊखिलं वपुः ॥ ५ ॥
फलश्रुतिः
ऎतद्धिकवचं दिव्यं भुक्ति मुक्ति प्रदायकम् ।
यः पठॆत च्छृणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवॆत ॥
॥ इती श्री चंद्र कवचं संपूर्णम् ॥
हाथ में जल लेकर संकल्प लें : "ॐ नमः चन्द्राय! मैं अपने मन और आत्मा की शुद्धि के लिए चंद्र कवच का पाठ कर रहा/रही हूँ। कृपया मुझे मानसिक शांति, सुख, समृद्धि और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करें।" इसके बाद जल अर्पण करें और "ॐ चं चन्द्राय नमः" मंत्र का 11 बार जप करें।
Did you like this article?
शिव अमोघ कवच का श्लोक रूप, पाठ की विधि और इसके चमत्कारी लाभ जानें। यह भगवान शिव का रक्षक कवच सभी संकटों से रक्षा करता है। शिव अमोघ कवच PDF डाउनलोड करें।
महालक्ष्मी कवच के श्लोक, पाठ की विधि और इसके लाभ जानें। यह दिव्य कवच धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए अत्यंत प्रभावशाली है। महालक्ष्मी कवच PDF डाउनलोड करें।
दुर्गा कवच का संपूर्ण श्लोक, पाठ की विधि और लाभ जानें। यह शक्तिशाली देवी कवच जीवन में सुरक्षा, शक्ति और सौभाग्य प्रदान करता है। दुर्गा कवच PDF डाउनलोड करें।