महाशिवरात्रि पर सही पूजा सामग्री का चुनाव कैसे करें? जानें महाभिषेक के लिए आवश्यक सामान और विधि, ताकि हो आपकी पूजा पूरी तरह से सफल!
भगवान शंकर को खुश करने के लिए लोग कई सारे जतन करते हैं। कोई धतूरा से उन्हें खुश करने की कोशिश करता है, तो कोई उनके शिवलिंग पर गंगजल और दूध अर्पित करता है। मगर भगवान भोले महाशिवारत्रि पर किस चीज से खुश होंगे उसे आज हम इस आर्टिकल में समझेंगे कि महाशिवरात्रि के दिन कौन सी पूजा सामग्री बाबा भोलेनाथ की सबसे प्रिय है।
हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि जो मनुष्य महा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक या महाभिषेक करता है, भगवान शिव उस जातक को अपनी शरण में ले लेते हैं, और उसपर समस्त शिवपरिवार की कृपादृष्टि होती है। अगर हम महाशिवरात्रि पर अभिषेक किए जाने वाले फायदों की बात करें। तो माहशिवरात्रि पर अभिषेक करने से हमारे
यदि आप मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक कर रहे हैं, तो वहां स्थापित शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। यदि आप घर में ही रुद्राभिषेक करना चाहते हैं तो अष्टधातु, तांबा, या पीतल से बना शिवलिंग अथवा पार्थिव शिवलिंग पूजा में रखें।
अभिषेक करने वाले पात्र को श्रृंगी कहते हैं। यदि यह उपलब्ध नहीं हो सके तो आप आचमन पात्र के चम्मच से भी अभिषेक कर सकते हैं।
भोलेनाथ को प्रायः हल्दी अर्पित नहीं की जाती है, परन्तु मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन मास की महा शिवरात्रि पर भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन शिवजी को हल्दी अर्पित की जा सकती है।
महा शिवरात्रि की पूजा में शिवजी को 108 बिल्वपत्र एक-एक करके ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते हुए अर्पित करना बहुत फलदायक होता है। परन्तु यदि आपके पास 108 बिल्वपत्र उपलब्ध न हो पाए तो शिवजी अपनी क्षमतानुसार बिल्वपत्र अवश्य चढ़ाएं।
फल इन सामग्रियों से आप अपने घर में सरलता से रुद्राभिषेक सम्पन्न कर सकते हैं। हम आशा करते हैं आपकी रुद्राभिषेक पूजा सफल बनें और आपको भगवान शिव का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हो। इसी के साथ सभी भक्तजनों को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Did you like this article?
महाशिवरात्रि 2025: जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरल उपाय, जो आपकी जिंदगी में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति ला सकते हैं।
महाशिवरात्रि क्यों मनानी चाहिए? जानें इस दिन के महत्व, पूजा विधि और वह विशेष कारण जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
जानें अपने शहर का महाशिवरात्रि का मुहूर्त