ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा
योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष

श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा

ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए
temple venue
श्री दीर्घ विष्णु मंदिर एवं शक्तिपीठ माँ महालक्ष्मी अम्बाबाई मंदिर, मथुरा, कोल्हापुर
pooja date
Warning Infoइस पूजा की बुकिंग बंद हो गई है
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
अब तक2,00,000+भक्तोंश्री मंदिर द्वारा आयोजित पूजाओ में भाग ले चुके हैं

ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता के लिए योगिनी एकादशी शक्तिपीठ संयुक्त पूजा विशेष श्री धनदायक स्त्रोत विष्णु अष्टकम एवं महालक्ष्मी पूजा

शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा जाता है। विष्णु जी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के कष्टों का नाश होता है। धन-धान्य की वृद्धि के लिए विष्णु जी की पूजा का विधान है। लक्ष्मी प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। शास्त्रों के अनुसार पूजा-पाठ करने से भगवान को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। माना जाता है कि ऋण मुक्ति और धन की प्रचुरता प्राप्त करने के लिए श्री धनदायक स्तोत्र विष्णु अष्टकम और महालक्ष्मी पूजा अत्यंत प्रभावी है।

श्री धनदायक स्तोत्र विष्णु अष्टकम न सिर्फ भगवान विष्णु की महिमा का गुणगान करता है बल्कि धनार्जन के सभी रास्तों को खोल देता है। इसके पाठ से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि आती है और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो सभी प्रकार के ऋण एवं आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है। इसके साथ महालक्ष्मी पूजा विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो कर्ज़ में डूबे हुए हैं या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन इनकी पूजा करने से अपार कृपा प्राप्त होती है। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी जिसे ‘योगिनी एकादशी’ भी कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की दिव्य कृपा पाने के लिए इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से अवश्य भाग लें।

पूजा लाभ

puja benefits
ऋण मुक्ति का आशीष
धन-वैभव एवं संपन्नता के देवता माने जाते हैं भगवान विष्णु। वहीं शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के सभी ऋण जल्दी उतर जाते हैं। मान्यता है कि योगिनी एकादशी पर इस पूजा को करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की अत्यंत कृपा बरसती है और आर्थिक समस्याओं के साथ किसी भी प्रकार के ऋण से मुक्ति का आशीष मिलता है। यह पूजा नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने और धनात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में सहायक होता है, जिससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
puja benefits
धन की प्रचुरता के लिए
भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की अपार कृपा पाने के लिए योगिनी एकादशी का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। भगवान विष्णु की पत्नी होने के कारण इनकी पूजा करने से ये दोनों प्रसन्न होकर ये भक्तों के जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने और धनात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने का आशीष देते हैं, जिससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इस विशेष पूजा में भाग लेने के बाद आपको कभी भी धन की कोई कमी नहीं होगी और आप आनंदमय और तनाव मुक्त जीवन जीएंगे।
puja benefits
व्यापार में सफलता
भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा व्यापार में सफलता के लिए अत्यंत फलदायी मानी जाती है। भगवान विष्णु समृद्धि और सुरक्षा के प्रतीक हैं, जबकि माता लक्ष्मी धन और सौभाग्य की देवी हैं। मान्यता है कि योगिनी एकादशी के शुभ दिन पर इन दोनों की पूजा करने से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन की वृद्धि होती है। एकादशी के दिन इनकी आराधना करने से व्यापार में निरंतर सफलता और उन्नति प्राप्त होती है। इस पूजा से व्यक्ति को करने से आर्थिक स्थिरता और व्यवसाय में प्रगति मिलती है।

पूजा प्रक्रिया

Number-0

पूजा चयन करें

4 विभिन्न पूजा पैकेज ऑप्शन से चयन करें।
Number-1

अर्पण जोड़ें

अपनी पूजा के साथ गौ सेवा, वस्त्र दान, दीप दान भी करें। पूजा के लिए भुगतान करें।
Number-2

संकल्प विवरण दर्ज करें

अपना नाम और गोत्र दर्ज करें।
Number-3

पूजा दिन

अनुभवी पंडितों द्वारा वैदिक प्रक्रिया के अनुसार पूजा होगी। आपको अपने WhatsApp नंबर पर अपडेट्स मिलेंगे।
Number-4

पूजा वीडियो एबं तीर्थ प्रसाद डिलीवरी

अपने पंजीकृत WhatsApp नंबर पर पूजा के 4-5 दिनों में पूजा वीडियो एबं आपके दिए गए पते पर 8-10 दिनों बाद तीर्थ प्रसाद प्राप्त करें ।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर एवं शक्तिपीठ माँ महालक्ष्मी अम्बाबाई मंदिर, मथुरा, कोल्हापुर

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर एवं शक्तिपीठ माँ महालक्ष्मी अम्बाबाई मंदिर, मथुरा, कोल्हापुर
मथुरा में स्थित भगवान विष्णु का ये मंदिर दीर्घ विष्णु मंदिर के नाम से जाना जाता है, जिसके बारे में बताया जाता है कि ये मंदिर कृष्ण काल का है। इस मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की प्रतिमा पूरे भारत में एकमात्र ऐसी प्रतिमा है। मान्यता है कि यहां जो भी व्यक्ति श्रद्धा से सिर झुकाता है उसके सारे दुख श्री हरि स्वयं हर लेते हैं। माना जाता है यहां कुंवारी लड़कियों द्वारा 16 सोमवार व्रत और विष्णु जी की पूजा करने से उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, विवाह में कोई भी बाधा नहीं आती और संतान का सुख प्राप्त होता है। वराह पुराण, नारद पुराण और श्रीमद्भागवत गीता में भी दीर्घ विष्णु मंदिर का वर्णन देखने को मिलता है।

वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित श्री महालक्ष्मी अंबाबाई मंदिर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। पौराणिक कथा के अनुसार देवी सती के दो नेत्र इसी स्थान पर गिरे थें तब से माता लक्ष्मी यहां विराजमान हैं। 7000 साल से भी अधिक पुराने इस मंदिर में विराजित माता लक्ष्मी की मूर्ति को दिव्य एवं चमत्कारी माना जाता है। साल में दो बार सूर्य की किरणें सीधे माता लक्ष्मी के चरणों पर पहुंचती है। इस दौरान यहां किरणोत्सव त्योहार मनाया जाता है। इस मंदिर में विराजित माता लक्ष्मी, अपने भक्तों के घर-परिवार एवं व्यवसाय में पैसे की तंगी तथा दरिद्रता को नष्ट कर देती है। कहते हैं इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से माता लक्ष्मी अपने भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करती हैं। मान्यता है कि इन मंदिरों में श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा करने से भगवान अपने भक्तों के जीवन से दरिद्रता और आर्थिक संकटों को दूर कर देते हैं। यहां सच्चे मन से की गई पूजा भक्तों के घर-परिवार एवं व्यवसाय में पैसे की तंगी को नष्ट कर देती हैं और अपार धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

कैसा रहा श्री मंदिर पूजा सेवा का अनुभव?

क्या कहते हैं श्रद्धालु?
User review
User Image

जय राज यादव

दिल्ली
User review
User Image

रमेश चंद्र भट्ट

नागपुर
User review
User Image

अपर्णा मॉल

पुरी
User review
User Image

शिवराज डोभी

आगरा
User review
User Image

मुकुल राज

लखनऊ
User review
User Image

सुनील कुमार सैनी

चंडीगढ़

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों