ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत की संपूर्ण जानकारी

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत की संपूर्ण जानकारी

पूर्णिमा व्रत से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं


ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत (Jyeshtha Purnima Vrat)


वर्ष भर में कई ऐसी तिथियां, कई ऐसे दिन आते हैं, जिनका हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है। उनमें से पूर्णिमा तिथि अति विशेष मानी जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष के पंद्रहवे दिन को पूर्णिमा तिथि के नाम से जाना जाता है। इस तिथि पर रात के समय चन्द्रमा अपनी सोलह कलाओं को पूर्ण करके अपने सम्पूर्ण रूप में आकाश में प्रकाशमान होता है।

पूर्णिमा व्रत का महत्व (Importance Of Purnima Vrat)


हमारे पुराणों में पूर्णिमा तिथि और इस दिन व्रत करने का महात्म्य बहुत अधिक है। एक ओर जहां चन्द्रमा की श्वेतिमा हमें इस दिन की दिव्यता का अनुभव करवाती है। वहीं इस दिन किसी भी तीर्थ स्थल पर स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ हमें बताती है कि पूर्णिमा पर तीर्थ स्नान, दान और व्रत करना कितना महत्वपूर्ण होता है।

कहते हैं कि पूर्णिमा के दिन व्रत करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं और उन्हें पुण्यफल की प्राप्ति होती है। मान्यताएं हैं कि पूर्णिमा के दिन व्रत और स्नान-दान आदि करने से घर में सुख-समृद्धि निवास करते हैं, तथा सभी क्लेशों का नाश होता है।

पूर्णिमा व्रत पूजा विधि (Purnima Puja Vidhi)


  • पूर्णिमा के दिन व्रत करने के साथ ही चंद्रमा और माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें। इससे आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।

  • यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो पूर्णिमा के दिन व्रत करने एवं चंद्रमा की पूजा करने से आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर हो जाएगा।

  • साथ ही आप श्री मंदिर पर उपलब्ध चढ़ावा सेवा का भी लाभ अवश्य लें। इस सेवा के माध्यम से आप उज्जैन के प्रसिद्ध शनि नवग्रह मंदिर में चढ़ावा और चंद्रदेव को जल अर्पित कर सकते हैं,

  • और चंद्रदोष के कारण आपके जीवन में आ रही रुकावटों से मुक्ति पा सकते हैं।

  • चूँकि पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा मनुष्य को अधिक प्रभावित करता है, इसलिए इस दिन व्रत एवं चंद्रमा को जल अर्पित करने से आपको विशेष लाभ होगा।


श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.