रक्षाबंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन

रक्षाबंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन

ये मेहंदी डिज़ाइन बनायेंगे रक्षाबंधन को और भी खास


रक्षाबंधन पर इन आसान डिजाइन से लगाएं मेहंदी (Raksha Bandhan par in Asan Design se lagaye Mehndi)



रक्षाबंधन पर अन्य चीजों के बीच सजने और सवरने का भी काफी महत्व है। यह दिन हर बहन के लिए बेहद खास होता है, और इस दिन बहनों के तैयार होने का भी तरीका काफी खास होता है। रक्षाबंधन पर बहनों के हाथों पर मेहंदी का रंग और उनके चेहरे पर इस पर्व की खुशी देखने लायक होती है। हम आपके हाथों पर मेहंदी की रंगत को बढ़ाने के लिए 5 आसान डिजाइन लेकर आए हैं। उनकी मदद से आप आसानी से घर पर ही मेहंदी लगा सकते हैं।

बेल वाली डिजाइन की मेहंदी (Bel Wali Design Ki Mehndi)


नीचे प्रस्तुत मेहंदी की डिजाइन को देखकर आप आसानी से हाथ में एक तरफ थोड़ी भरी हुई और हाथ के पीछे सिंपल सी बेल वाली डिजाइन लगा सकते हैं।

Mehendi 1.jpeg

मंडला वाली मेहंदी (Mandala Wali Mehndi)


आजकल मंडला वाली मेहंदी की डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। यह काफी सिंपल होती है, लेकिन हाथों पर बेहद खूबसूरत लगती है।

Mehendi 2.jpeg

हाथों पर भरी हुई मेहंदी (Haathon par Bhari Hui Mehndi)


हाथों पर भरी हुई मेहंदी की रंगत काफी खिलकर आती है। अगर आपको घनी और भरी हुई मेहंदी पसंद है तो यह डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा।

Mehendi 3.jpeg

अरेबिक मेहंदी (Arabic Mehndi)


अरेबिक मेहंदी की तो बात ही कुछ और होती है! इस डिजाइन से हाथों की रौनक बढ़ जाती है और ये डिज़ाइन लगाने में भी काफी आसान होती है।

Mehendi 4.jpeg

आसान डिजाइन की मेहंदी (Asan Design Ki Mehndi)


अगर आप ऐसी डिज़ाइन चाहते हैं, जिसे लगाने में समय भी कम लगे और आसानी भी हो तो आप नीचे दी गई डिजाइन के हिसाब से मेहंदी लगा सकते हैं।

Mehendi 5.jpeg

तो इन 5 आसान मेहंदी डिज़ाइन्स से आप रक्षाबंधन पर अपने हाथों की शोभा को बढ़ा सकते हैं। रक्षाबंधन को और भी खास बनाने के लिए श्री मंदिर पर उपलब्ध रक्षा बंधन से संबंधित अन्य लेख अवश्य पढ़ें।


श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

Sri Mandir has brought religious services to the masses in India by connecting devotees, pundits, and temples. Partnering with over 50 renowned temples, we provide exclusive pujas and offerings services performed by expert pandits and share videos of the completed puja rituals.

Play StoreApp Store

Follow us on

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.