रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें?

रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें?

रक्षाबंधन पर बहन को दें ये बेस्ट गिफ्ट


रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें?



भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह पर्व हर तरफ रौनक लेकर आता है। जहां भाई बहन के रिश्ते में ढेर सारा प्यार होता है, वहीं छोटी-मोटी तकरार भी रहती है। लेकिन रक्षाबंधन खुशियों का एक ऐसा पर्व है जो भाई और बहन दोनों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन को उपहार के तौर पर कुछ गिफ्ट्स देने के विकल्प खोज रहे हैं, तो आपकी खोज यहां पर खत्म होती है। क्योंकि इस लेख में हम रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।

गैजेट्स (मोबाइल/लैपटॉप/टैबलेट्स आदि) (Gadgets (Mobiles/Laptops/Tablets etc.)


आप अपनी बहन को उसके सबसे अधिक काम आने वाले गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे गिफ्ट्स में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट्स, फिट बैंड, हेडफोन आदि शामिल हैं।

कपड़े (Kapde/Clothes)


लड़कियों को अक्सर नए-नए कपड़े पहनने का काफी शौक होता है, तो आप उनके पहनावे और पसंद के हिसाब से अपनी बहन को कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं।

किताबें (Kitaben/Books)


अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उनकी मनपसंद किताबें उन्हें तोहफे में दे सकते हैं। किताबों के साथ अपना अधिकतर समय बिताने वाले लोगों के लिए इससे अच्छा उपहार कुछ हो ही नहीं सकता।

ज्वैलरी (Jewellery)


आप अपने बजट के हिसाब से अपनी बहन को ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज़्यादा है तो आप उन्हें सोने या चांदी की ज्वेलरी दे सकते हैं, वरना आप उन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उनकी पसंद के हिसाब से दे सकते हैं।

परफ्यूम (perfume)


कई लड़कियों के लिए परफ्यूम उनकी रोज़मर्रा की ज़िदगी का एक अहम् हिस्सा होते हैं। अगर आपकी बहन को भी अलग-अलग तरह के परफ्यूम्स बेहद पसंद है तो आप उन्हें एक अच्छा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।

गिफ्ट वाउचर (Gift Voucher)


अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि आपकी बहन को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं, तो आप उनको एक गिफ्ट वाउचर उपहार के तौर पर दे सकते हैं, इस तरह आपकी बहन अपनी पसंद के मुताबिक अपने लिए गिफ्ट ले सकती है।

ऑनलाइन कोर्स (Online Course)


यह एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन हैं, उन सभी लड़कियों के लिए जो अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए या कुछ नया सीखने के लिए कोई ऑनलाइन कोर्स करना चाहती हैं। आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन के सपनों को पूरा करके उन्हें एक बहुत बड़ा उपहार दे सकते हैं।

उनकी हॉबी से जुड़ा कोई गिफ्ट (Unki Hobby se Juda Koi Gift)


इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन की हॉबी को बढ़ावा देने के लिए उससे संबंधित चीजें उपहार के रूप में दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी बहन को पेंटिंग पसंद है तो आप उसे ब्रश और कलर्स जैसी चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं।

हैंडबैग/ वॉलेट (Handbag/Wallet)


हैंडबैग और वॉलेट काफी उपयोगी चीज़ें हैं, जिन्हें आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देकर उनकी खुशियों को बढ़ा सकते हैं।

चॉकलेट्स/ खिलौने/ स्टेशनरी (Chocolates/Toys/Stationery)


अगर आपकी बहन उम्र में काफी छोटी है तो आप उसे चॉकलेट, खिलौने और स्टेशनरी दे सकते हैं। यह छोटे-छोटे उपहार निश्चित रूप से आपकी छोटी बहन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ले आएंगे।

आशा है इन विकल्पों के साथ आपको अपनी बहन के लिए सही उपहार का चयन करना आसान होगा। आपकी बहन के लिए सबसे बड़ा उपहार तो आपका प्रेम और आपका साथ ही होगा, तो हमेशा अपनी बहन को स्नेह दें और उसका ख्याल रखें।

आप रक्षाबंधन को और भी अधिक खास बनाने के लिए ऐसे और भी लेख पढ़ना चाहते हैं तो श्री मंदिर के साथ सदैव बने रहें।


श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

Sri Mandir has brought religious services to the masses in India by connecting devotees, pundits, and temples. Partnering with over 50 renowned temples, we provide exclusive pujas and offerings services performed by expert pandits and share videos of the completed puja rituals.

Play StoreApp Store

Follow us on

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.