कैसे करें रक्षाबंधन की तैयारी?

कैसे करें रक्षाबंधन की तैयारी?

इस रक्षाबंधन अपनाएं ये 7 खास टिप्स, जानें कौन कौन बांध सकता है राखी


कैसे करें रक्षाबंधन की तैयारी? (Kaise Karein Raksha Bandhan ki Taiyari)



आज इस लेख में हम जानेंगे:


  • क्या रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित है?
  • राखी कौन कौन बांध सकता है?
  • रक्षाबंधन पर इस तरह तैयार करें आरती की थाली
  • रक्षाबंधन पर इन 7 टिप्स से हों तैयार

क्या रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित है? (Kya Raksha Bandhan Kewal Bhai-Bahen ke Rishte tak Seemit hai?)


रक्षा बंधन हमारी संस्कृति का एक बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है। रक्षा बंधन में राखी' या 'रक्षासूत्र' का सबसे अधिक महत्व है। लेकिन क्या यह राखी का त्योहार सिर्फ भाई बहन के रिश्ते तक ही सीमित है? आज हम इस बात पर ही प्रकाश डालेंगे और विस्तार से बात करेंगे।

भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस त्योहार से बंधे होते हैं जो हर सीमा के परे हैं। रक्षा बंधन का पवित्र पर्व, रिश्तों को मज़बूती प्रदान करता है। इसलिए इस अवसर पर बहन केवल भाई को ही नहीं, अपितु अन्य सम्बन्धों में भी राखी बांध सकती है। कुछ जगहों पर ब्राह्मणों, गुरुओं और छोटी लड़कियों द्वारा राखी बंधवाई जाती है।

राखी कौन कौन बांध सकता है? (Rakhi Kaun - Kaun Bandh Sakta Hai?)


अक्सर हम देखते हैं कि कुछ बहनों के भाई नहीं होते, ऐसे में बहनें भी आपस में एक-दूसरे को राखी बांध देती हैं। इसके अलावा वो अपने पिता, अन्य भाइयों या मुंह बोले भाई को भी राखी बांध सकती हैं ।

इसी प्रकार अगर आपकी कोई बहन नहीं है या रक्षाबंधन के दिन बहन किसी कारण से घर नहीं आ पा रही है, तो आप अपनी मुंह बोली बहन या फिर चचेरी, ममेरी, फूफेरी बहनों से भी राखी बंधवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी के मौजूद ना होने पर गुरु द्वारा भी राखी बंधवाई जा सकती है।

आपको बता दें, कई परिवारों में पंडित जी या पुरोहित को भी राखी बांधने की परंपरा है। प्राचीन काल में भी मंदिर में पूजापाठ के बाद पुरोहित, राजाओं या उच्च समाज के लोगों को कलावे के रूप मे रक्षासूत्र बांधते थे, ठीक उसी तरह आज के ज़माने में किसी के घर में पूजापाठ के बाद पंडित जी घर के सभी सभासद के हाथ में कलावा बांधते हैं।

इसके अलावा आप किसी व्यक्ति के प्रति अपने सम्मान को दर्शाने के लिए भी राखी बाँध सकते हो और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। इसी कारण से कई लड़कियां फौजियों और पुलिस कर्मियों को भी राखी बाँधती हैं, क्योंकि यह लोग हमेशा हमारी रक्षा करते हैं।

यह दर्शाता है कि रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार कई रिश्तों को एक मज़बूत डोर से बाँधने की क्षमता रखता है। इसकी खूबसूरती मात्र भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है और यह आपका किसी भी रिश्ते में अटूट विश्वास का प्रतीक है।

रक्षा बंधन पर इस तरह तैयार करें आरती की थाली (Raksha Bandhan par is tarah Taiyar kare Aarti ki Thali)


रक्षा बंधन के दिन, बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने से पहले, कई तैयारियां भी की जाती हैं, जिनमें से पूजा की थाली तैयार करना एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। क्या आप जानते हैं, कि इस आरती की थाली में किन-किन चीज़ों को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए? अगर नहीं, तो आइए आज हम आपका परिचय इन महत्वपूर्ण बातों से करवाते हैं।

कहा जाता है, कि बहनें अगर सही तरह से आरती की थाली सुसज्जित कर अपने भाइयों को राखी बांधे, तो उनकी आयु में वृद्धि और जीवन में खुशहाली की बौछार होती है। तभी तो इस आरती की थाली को सटीक तरीके से तैयार करना बहुत अहम होता है। सबसे पहले तो एक नई थाली को गंगाजल से पवित्र किया जाना चाहिए। फ़िर उसके बाद उनमें निम्नलिखित चीज़ें रखी जानी चाहिए:

राखी

आरती की थाली में रखी जाने वाली सबसे अहम चीज़ होती है, राखी। तो आप अपनी आरती की थाली में, अपने प्रिय भाई के लिए ली गई राखी रखना बिल्कुल ना भूलें।

रोली और चंदन

राखी के बाद आती है, रोली और चंदन की बारी। हिंदू धर्म में चंदन को अत्यंत पवित्र माना जाता है तभी तो हर शुभ कार्य में इसका इस्तेमाल होता है। आप भी अपने भाई की आरती के लिए सजाई गई थाली में, चंदन और रोली को अवश्य शामिल करें। कहते हैं, कि ललाट पर चंदन लगाने से मनुष्य का मस्तिष्क शांत होता है और शांत मस्तिष्क, हमेशा सटीक पथ पर चलने में सहायता करता है। तभी राखी के दिन, भाइयों के माथे पर रोली और चंदन का टीका किए जाने का भी विशेष महत्व है।

अक्षत

किसी भी शुभ कार्य में, चावल के दानों को अक्षत के रूप में प्रयोग किया जाता है, यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, कि आखिर चावल के दानों को अक्षत क्यों कहा जाता है और पूजा की थाली में इसका क्या महत्व है? दरअसल, अक्षत शब्द का सरल अर्थ होता है, ‘जिसकी कोई क्षति ना हुई हो या फिर जो खंडित यानी टूटा हुआ ना हो।’ तभी तो पूजा में प्रयोग होने वाले साबुत चावल के दानों को, अक्षत कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, अक्षत जीवन से नकारात्मक ऊर्जा हटाने में सहायता करता है। तभी तो बहनें, अपने भाई के जीवन से हर नकारात्मक ऊर्जा हटाते हुए, उनके माथे पर अक्षत लगाती हैं।

दही

रक्षा बंधन के लिए तैयार की गई आरती की थाली में, दही रखने की भी मान्यता है। दही का टीका करना भी काफ़ी शुभ माना जाता है, इसलिए आप भी अपनी आरती की थाली में दही अवश्य रखें।

कपूर या दीपक

आरती व पूजा की थाली, किसी ज्योत के बिना बिल्कुल अधूरी होती है। तभी तो बहनें दीपक या कपूर जलाकर, अपने भाइयों की आरती करती हैं। कहा जाता है, कि दीपक या कपूर के उस अलाव से बुरी नज़र उतर जाती है। साथ ही, दीपक की शिखा पूरे वातावरण को प्रकाशित कर देती है। तभी तो हिंदू धर्म के हर शुभ अवसर पर, दीपक जलाने को बहुत शुभ माना जाता है।

मिठाई

रक्षा बंधन का शुभ दिन हो और बहनें अपने भाइयों का मुंह मीठा ना करवाएं, ऐसा भला कैसे संभव हो सकता है। तभी बहनें अपनी आरती की थाली में मिठाई अवश्य रखती हैं। राखी बांधने के बाद, बहन-भाई एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं, जिनसे उनके रिश्ते की मिठास भी बनी रहे।

घी का दीपक

अपने भाई की आरती उतारने के लिए घी का दीपक अवश्य रख लें और राखी बांधते समय उसे प्रज्वलित करें और अपने भाई की प्रेमपूर्वक आरती उतारें।

रक्षाबंधन पर इन 7 टिप्स से हों तैयार (Raksha Bandhan Par In 7 Tips se Taiyar ho jayein)


रक्षाबंधन का त्योहार अब आने ही वाला है, ऐसे में सभी लोग रक्षाबंधन की खरीदारी मे लगे हुए हैं। सभी बहनों के लिए इस दिन के लिए खरीदारी करने का कफी महत्व है। बहनें इस ख़ास त्योहार पर भाई को सज संवरकर तैयार होकर राखी बाँधती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ खास सुझाव और टिप्स लेकर आए हैं।
इस दिन स्टाइलिश, खूबसूरत और आकर्षक लगने के लिए इन 7 टिप्स को ज़रूर पढ़ें:

इस तरह से बढ़ाएं चेहरे का निखार और ग्लो

इस त्योहार में बहनें अपनी स्किन का खूब ख्याल रखती है, बरसात के मौसम में मनाए जाने वाले इस त्यौहार में चमकती हुई त्वचा पाने के लिए आपको त्यौहार से एक हफ्ते पहले तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। आप चाहें तो फ्रूट या कूलींग मास्क लगा सकती हैं । घर पर ही हल्दी या चंदन का लेप बना कर भी लगा सकती हैं। इसके अलावा आप अपने हिसाब से एक स्किनकेयर रूटीन ज़रूर फॉलो करें। इस रूटीन में अपने स्किन टाइप के हिसाब से, फेसवॉश, टोनर, सिरम, मॉस्चुराइज़र और सनस्क्रीन का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा अधिक हेल्दी होगी और उसपर चमक आ जाएगी ।

स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसे करें ड्रेस सिलेक्शन

स्टाइलिश दिखने के मामले में भला कौन पीछे रहना पसंद करता है ज्यादातर लोग त्योहार के मौके पर ट्डिशनल ड्रेस जैसे- कुर्ता पहनना पसंद करते हैं वही लड़किया कुर्ती जैसी ट्डिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती है अगर एथनिक या कैजुअल ड्रेस को चुनने में दिक्कत हो रही है, तो आप अपनी बहन या भाई के साथ मैचिंग वाली ड्रेस पहनें, चाहे तो मैचिंग के लिए एक कलर से मिलती-जुलती ड्रेस का सिलेक्शन भी कर सकते हैं।

ज्वेलरी लगाएगी आपके लुक में चार चाँद

ज्वेलरी का सही चयन करना आपके कपड़े और लुक में चार चांद लगा सकता है। कई बार लड़कियां और महिलाएं गलत एक्सेसरीज व ज्वेलरी का चयन उनके पूरे लुक को फीका कर देता है। कभी भी इतनी ज्यादा ज्वेलरी न पहनें कि खुद को पूरी तरह से ढक लें। अगर गले में भारी ज्वेलरी पहन रही हैं, तो उसके साथ इयररिंग्स हल्के पहने। यदि भारी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो फिर इनके साथ गले में हल्की चेन पहने। पारंपरिक ड्रेस के साथ भारी प्रेशियस स्टोन ज्वेलरी पहन सकती हैं और इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ प्रेशियस स्टोन वाला नेकलेस अच्छा लुक देता है।

मेकअप से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप मेकअप करने का सोच रही है तो इस मौसम में आपको वॉटरप्रूफ मेकअप का चयन करना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में उमस के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है और चेहरा ऑइली नजर आ सकता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से हैवी मेकअप या नैचुरल मेकअप कर सकती हैं। नैचुरल लुक के लिए चेहरे पर कुछ भी ज्यादा न लगाएं बस टचअप करें, जिससे आपका मेकअप ओवर ना लगे।

मेहंदी से बढ़ाये हाथों की खूबसूरती

अगर आपको मेहंदी लगाने का शौक है तो आप मेहंदी भी लगा सकती है किसी भी त्योहार के लिए मेहंदी लगाते समय ध्यान रखें कि कार्यक्रम से एक या दो दिन पहले ही मेहंदी लगाएं, ताकि उसका रंग सही समय पर गहरा हो जाए और इसे लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और मेहंदी का तेल जरूर लगाएं और अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी अच्छी तरह से रचे, तो कभी भी उसे सुखाने की जल्दी न करें।

स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल

आप अलग-अलग ड्रेस के साथ अलग हेयरस्टाइल का भी चयन कर सकती है, अगर आप साड़ी पहन रही है तो आप जूड़ा बना सकती है और आपके बाल लंबे है तो चोटी बना के उसपे फूलों के क्लिप्स लगा सकती हैं। अगर आप लहंगा या कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ बालों को कर्ल या सीधे करके खुले छोड़ सकती हैं या साइड चोटी कर उसे फूलों से भी सजा सकती हैं।

परफ्यूम से रखे अपनी महक और ताजगी को बरकरार

गर्मियो में ताजगी और महकने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो फूलों के मिश्रण से तैयार किए गए परफ्यूम लगा सकते है या फिर एक्वैटिक परफ्यूम लगा सकते है जो कि मिनरल्स से भरपूर जल से समृद्ध होते हैं। ध्यान रखे की अधिक गर्मी और उमस में इसे ज्यादा ना लगाए। इसकी खुशबू ज्यादा देर तक बरकरार रहती है इसलिए इसे कम मात्रा में ही लगाएं।

तो इस लेख में आपने जाना कि राखी कौन कौन बांध सकता है? और किस प्रकार आप इस पर्व पर आरती की थाली तैयार कर सकते हैं? और रक्षाबंधन पर किन 7 टिप्स से हों तैयार? रक्षाबंधन से संबंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए श्रीमंदिर ऐप पर उपलब्ध अन्य लेख अवश्य पढ़ें।


श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.